किआ सेल्टोस ने किया 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार
क्या है खबर?
कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने देश में 46 महीनों में सेल्टोस SUV की 5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी है।
कंपनी ने पिछले महीने किआ सेल्टोस की 4,065 यूनिट्स बेची, जबकि 2023 की पहली तिमाही के दौरान इस SUV को करीब 27,159 खरीदार मिले थे। यानी औसतन मासिक बिक्री 9,000 यूनिट्स रही है।
कंपनी के निर्यात और घरेलू बिक्री में इस गाड़ी की भागीदारी 55 फीसदी से अधिक रहती है।
खासियत
किआ सेल्टोस में मिलते हैं ये फीचर
किआ सेल्टोस को BS6 फेज-2 और RDE एमिशन स्टैंडर्ड के हिसाब से अपडेट कर मार्च में उतारा गया था।
यह गाड़ी 1.5-लीटर नैचुरल-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के विकल्प में आती है।
इसमें बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलती है।
इस मिड-साइज SUV की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
बता दें, कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी उतारने की तैयारी में है।