विज्ञापन शूटिंग के दौरान दिखा इलेक्ट्रिक टाटा ऐस, महीने के अंत तक दे सकता है दस्तक
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स न केवल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बल्कि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी नए उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि कंपनी जल्द ही ऐस (Ace) का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी, जिसे हाल ही में एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान देखा गया था। लुक की बात करें तो यह काफी हद तक मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही दिखता है।
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
यह पहला मामला नहीं है जहां लाइट कमर्शियल पिकअप ट्रक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ भारत में आया है। इससे पहले, एट्रियो और नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट जैसे EV स्टार्टअप ने टाटा ऐस के लिए क्रमशः 20kWh और 18kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक वाले रेट्रो-फिटेड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन बनाए हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक ऐस को 18kWh और 20kWh बैटरी पैक के विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती है जो प्रति चार्ज 120 से 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
पहले भी पेश की जा चुकी है इलेक्ट्रिक ऐस
टाटा मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक ऐस कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है क्योंकि कंपनी ने लगभग एक दशक पहले इस मिनी पिकअप ट्रक का प्रयास किया था। उस समय इलेक्ट्रिक ऐस को यूरोपियन टेक्निकल सेंटर द्वारा डिजाइन किया गया था और इसे यूरोप में LCV बैटरी से चलने वाले वर्जन में कम संख्या में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इन ऐस इलेक्ट्रिक लीड एसीटेट बैटरी पैक द्वारा संचालित किया गया था।
'स्लीक' नाम से लॉन्च होगी टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में टाटा का दबदबा पहले से कायम है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा जल्द नया EV पेश करने वाली है। टाटा ने हाल ही में 'स्लीक' नाम को ट्रेडमार्क कराया था। कंपनी की नई SUV को बेहद आकर्षक लुक दिया जायेगा। इसके बॉडी पैनलिंग के काफी शार्प होने की उम्मीद है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप को शामिल किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी आने वाले कुछ सालों में 10 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है। हालांकि, पूरे पोर्टफोलियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कंपनी की अगले पांच सालों में EV सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।