हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई 14 फीसदी की गिरावट, जानिए कितनी यूनिट बिकी
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई के बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने घरलू बाजार में दोपहिया वाहनों की 3,71,204 यूनिट्स बेची हैं। यह जुलाई, 2022 में बेची गई 4,30,684 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत गिरावट है। अगर कुल (घरेलू और निर्यात) बिक्री की बात करें तो इस दौरान 3,91,310 यूनिट बेची गई हैं, जबकि यह पिछले साल 4,45,580 यूनिट रही थी।
बिक्री में गिरावट का कंपनी ने बताया ये कारण
बिक्री में आई गिरावट को लेकर हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा है कि देश के कई हिस्सों में ज्यादा बारिश और बाढ़ के कारण ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। लगातार बारिश से कई राज्यों में फसल बर्बाद हो गई, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है, जबकि कंपनी की ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। हीरो को आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए अगस्त में बिक्री बढ़ने की पूरी उम्मीद है।