हीरो के दोपहिया वाहन होंगे महंगे, इतनी बढ़ सकती है कीमत
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर्स की कीमत बढ़ाने जा रही है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई सूचना के अनुसार, यह कीमत वृद्धि 3 अक्टूबर से लागू होगी। यह कीमत वृद्धि करीब एक फीसदी होगी, जो मॉडल्स और बाजारों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। नियामक फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि यह वृद्धि उत्पादों की प्रतिस्पर्धा, स्थिति, मुद्रास्फीति, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
हीरो करिज्मा XMR 210 के भी बढ़ गए हैं दाम
त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए कंपनी कीमत वृद्धि का कदम उठा रही है। दरअसल, पिछले दिनों की बाइक निर्माता ने अपनी नई हीरो करिज्मा XMR 210 की कीमत भी 1 अक्टूबर से बढ़ाने का ऐलान किया था। इसे अगस्त के अंत में 1.73 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन 1 अक्टूबर से इस पर 7,000 रुपये बढ़ जाएंगे। इसके बाद बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होगी।
त्योहारी सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद
कंपनी को देश में अच्छे मानसून को देखते हुए त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री होने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों पर बढ़ी हुई कीमत का प्रभाव कम करने के लिए वह इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम को जारी रखेगी। बता दें, हीरो 100cc से लेकर 210cc तक की कम्यूटर और परफॉर्मेंस बाइक पेश करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 125cc स्कूटर भी शामिल हैं।