स्कॉर्पियो N के बाद अब आने वाली है नई स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए क्या होगी इसकी कीमत
लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा की स्कॉर्पियो N आखिरकार लॉन्च हो चुकी है। इस नये मॉडल की लॉन्च के बाद कंपनी अब जल्द ही अपनी मौजूदा स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से पेश करने जा रही है। स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए महिंद्रा ने दोनों मॉडल जारी रखने का निर्णय लिया है। नई स्कॉर्पियो N में खरीदारों को पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जो क्लासिक में नहीं मिलेगा।
स्कॉर्पियो क्लासिक में आएंगे दो वेरिएंट
स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें बेस वेरिएंट S होगा और फीचर से भरपूर टॉप स्पेक्स वेरिएंट S11 होगा । महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N को प्रीमियम SUVs जैसे टाटा सफारी और टोयोटा फॉर्च्यूनर की मांग को देखते हुए बाजार में उतारा है। वहीं, स्कॉर्पियो क्लासिक अभी भी VVIP और दमदार लोगों के बेड़े में शामिल होने वाली कार होगी। मौजूदा स्कॉर्पियो को पुलिस और अन्य सुरक्षा विभागों के वाहनों में भी शामिल किया जाता रहा है।
मौजूदा वेरिएंट की तरह सिर्फ डीजल इंजन का होगा विकल्प
स्कॉर्पियो क्लासिक को 7 और 9 सीटर के दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। यह विकल्प दोनों वेरिएंट्स S और S11 के साथ उपलब्ध होंगे। इन दोनों वेरिएंट्स में सिर्फ एक 2.2 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प ही मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स होगा जो 138bhp की पावर जनरेट करेगा। इसमें अब मौजूदा मॉडल की तरह ऑल व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विलकल्प नहीं दिया जाएगा।
स्कॉर्पियो क्लासिक में ये होंगे बदलाव
मौजूदा स्कॉर्पियो को सिर्फ नया नाम ही नहीं मिलेगा बल्कि इसके साथ-साथ इसे कंपनी का नया लोगो भी मिलेगा, जिसे महिंद्रा ने XUV700 के साथ बाजार में उतारा था। बता दें कि नई स्कॉर्पियो N में भी यही लोगो दिया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक के फ्रंट बंपर और ग्रिल में भी बदलाव किये जाएंगे। खबरें हैं कि इसमें नई स्कॉर्पियो N से मिलती जुलती फ्रंट ग्रिल ही दी जाएगी।
क्या रहेगी इसकी कीमत?
नई स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतें स्कॉर्पियो N से कम ही रखी जाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिंद्रा इसकी कीमतें 10 लाख रुपये से शुरू कर सकती हैं।