इन वजहों से टूटता है कार का विंडशील्ड, जानिए कैसे करें बचाव
क्या है खबर?
विंडशील्ड टूटने की समस्या कार मालिकों को कभी ना कभी झेलनी पड़ जाती है। इससे बचने के लिए लोग अपनी कार की सफाई करते समय बहुत ध्यान रखते हैं कि कहीं विंडशील्ड पर अधिक प्रेशर न पड़ जाए और वो टूट न जाए।
विंडशील्ड टूटने के बहुत से कारण होते हैं जिनके बारे में आपको पता होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी कारण हैं जिनपर आपका ध्यान नहीं जा पाता। आज हम इनके बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
#1
ग्लास की गुणवत्ता
कार का विंडशील्ड टूटने के पीछे सबसे बड़ा कारण उसकी ग्लास की खराब गुणवत्ता का होता है।
यदि इन्हे बनाते समय वाहन निर्माता खराब गुणवत्ता के ग्लास का उपयोग करता है तो इसके टूटने की संभावना ज्यादा रहती है। यहां तक कि एक छोटी सी टक्कर से भी ये टूट सकते हैं।
इसलिए विंडशील्ड की गुणवत्ता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
#2
इंस्टॉलेशन का तरीका
विंडशील्ड की गुणवत्ता के अलावा उसका सही इंस्टॉलेशन भी बेहद ही जरूरी होता है।
यदि कार का विंडशील्ड सही तरीके से कार में नहीं लगाया गया है तो इससे टूटने का खतरा बढ़ जाता है।
हालांकि, ऐसी समस्या बहुत ही कम देखने को मिलती है लेकिन इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है।
यदि आपको ऐसा लगता है तो तत्काल सर्विस सेंटर जाकर इसे ठीक कराएं नहीं तो ये बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है।
#3
बढ़ते तापमान के कारण भी टूट सकते हैं विंडशील्ड
तापमान में अचानक आये बदलाव के कारण भी कारों के विंडशील्ड टूट जाते हैं। दरअसल विंडशील्ड को खास तापमान पर कार में फिट किया जाता है। यदि अचाकर तापमान कम या फिरबहुत ज्यादा हो जाता है तो ऐसे में विंडशील्ड टूट जाते हैं।
धूप पड़ने और कार का तापमान बढ़ने से भी विंडशील्ड टूट जाते हैं। इसके साथ ही बता दें कि सिर्फ अधिक गर्मी ही नहीं बल्कि अधिक ठंडे मौसम में भी विंडशील्ड के टूटने का डर रहता है।
#4
पेड़ के नीचे कार खड़ी करने से बचें
ऐसा सामान्य तौर पर देखा जाता है कि लोग अपनी कार को धूप से बचाने के लिए किसी पेड़ आदि के नीचे खड़ी कर देते हैं।
ऐसे में आप अपनी कार को सीधे सूर्य की रौशनी में आने से तो बचा लेते हैं लेकिन आप अपनी कार के लिए एक और खतरे को न्योता दे देते हैं।
कई बार पेड़ की कोई शाखा आदि के गिरने से भी विंडशील्ड के टूटने का खतरा रहता है।
#5
खराब सड़कों पर चलने से भी टूट जाते हैं विंडशील्ड
सामान्य तौर पर लोग खराब सड़कों पर ध्यान नहीं देते है और पत्थर आदि लगने से उनकी कार का विंडशिल्ड टूट जाता है।
जब आपकी कार रफ्तार में ऐसी सड़क से होकर गुजरती है तो उस दौरान छोटे-छोटे टुकड़े तेजी से उछल कर आपकी कार के विंडशिल्ड से टकराते हैं जिसकी चोट की वजह से विंडशील्ड के टूटने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसी सड़कों पर अपनी कार को चलाते समय रफ्तार धीमीं रखें।
न्यूजबाइट्स प्लस
वाहनों के लिए बेहद जरूरी होता है विंडशील्ड
विंडशील्ड कार का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। तेज रफ्तार के दौरान यह यात्रियों को तेज हवा से बचाता है और कार की छत को 40 प्रतिशत तक मजबूती प्रदान करता है।
यदि कार के ऊपर कुछ गिर जाए तो यह बीम के रूप में काम करता है और छत को यात्रियों के ऊपर गिरने से रोकता है।
बता दें कि कुछ लग्जरी गाड़ियों में बुलेट प्रूफ विंडशील्ड मिलते हैं जो गोलियों की मार तक को झेल सकते हैं।