
बर्फीले इलाकों में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
सर्दियों का मौसम आने वाला है और इस मौसम में ड्राइविंग करने का एक अलग ही मजा होता है।
आनंद के साथ-साथ सर्दियों में गाड़ी चलाते समय अधिक सावधानियां रखनी पड़ती हैं, क्योंकि कोहरे के कारण सड़क पर साफ-साफ नहीं दिखाई देता है।
वहीं बर्फीले इलाकों में सड़कों पर बर्फ जम जाने के कारण ड्राइविंग करने में और भी परेशानी होती है।
इस दौरान सुरक्षित रहने के लिए बहुत संभलकर और कुछ बातों का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग करनी चाहिए।
जांच
कार की अच्छे से करा लें जांच
अगर आप बर्फीले इलाके में रहते हैं तो आपको अपनी गाड़ी का काफी ध्यान रखना होगा।
लंबे सफर पर निकलने से पहले कार की सर्विस जरूर कराएं और उसके एक-एक पार्ट्स, इंजन, ऑयल और बैटरी आदि की जांच करा लें।
बर्फीले इलाकों में सड़कों पर बर्फ जम जाने के कारण ज्यादातर दुकानें बंद होती हैं।
ऐसे में बीच रास्ते में कार खराब हो जाने पर उसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक मिलना मुश्किल होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
स्पीड
स्लो ड्राइव करें
बर्फीले इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमी होती है, इसलिए हमेशा स्लो स्पीड में ड्राइविंग करें।
बर्फ के कारण सड़के के गड्ढे आदि समझ नहीं आते हैं और यह भी पता नहीं चलता है कि आगे कैसा रास्ता है।
इस बात का ध्यान रखते हुए जितना हो कोशिश करें कि स्लो स्पीड में चलें।
इसके साथ ही कभी भी तेजी से ब्रेक न लगाएं। ब्रेक लगाते समय सामान्य गियर की तुलना में छोटा गियर लगाएं।
ब्रेक
मोड़ पर ठीक तरह से ब्रेक लें
मोड़ आने पर ठीक तरीके से ब्रेक लेना बहुत जरूरी है। मोड़ आने से पहले ही कार की स्पीड को कम कर लें और मोड़ पर ठीक तरह से ब्रेक लें।
इससे कार को कंट्रोल करने में आसानी होती है।
इसी तरह से पहाड़ी पर चढ़ते समय भी कार को छोटे गियर में रखें और एक स्थिर गति बनाएं रखें। पहले से ही छोटे गियर में रखने से एकदम ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बर्फ
बर्फ में फंसने पर अपनाएं यह तरीका
कई बार सड़कों पर इतनी बर्फ होती है कि लोगों की कार उसमें फंस जाती है।
ऐसा होने पर सबसे पहले कार के पहियों को सीधा करें और उनके पास से बर्फ को हटाएं।
अगर आपके पास रेत या नमक है तो पहियों के आगे डाल दें। इससे उन्हें अधिक ट्रैक्शन मिलेगा।
इसके बाद आराम से स्पीड देते हुए कार को आगे बढ़ाएं।
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए बर्फ में भी सुरक्षित ड्राइविंग कर पाएंगे।