
कारों और दोपहिया वाहनों में LED लाइट्स इतनी लोकप्रिय क्यों हैं?
क्या है खबर?
आजकल कारों, मोटरसाइकिलों या स्कूटरों में LED लाइट्स खूब इस्तेमाल हो रहीं हैं।
इनका इस्तेमाल न केवल हेडलैम्प्स में बल्कि डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), टेललाइट्स और फॉग लैंप्स में भी किया जा रहा है।
पहले केवल प्रीमियम और हाई-एंड कारों या बाइक्स में LED लाइट्स हुआ करती थीं, लेकिन अब कई कम कीमत वाले वाहनों में भी कंपनियां LED लाइट्स की पेशकश करने लगी हैं।
आइये जानते हैं LED लाइट्स लगाने के फायदे क्या हैं।
जानकारी
LED लाइट्स के बारे में क्या कहते हैं आकड़े?
ऑटोमोटिव लाइटिंग मार्केट में LED लाइट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
ट्रेंडफोर्स के एक अध्ययन के अनुसार, 2020 में विश्वभर के 53.1 प्रतिशत पैसेंजर गाड़ियों में LED लाइट्स इस्तेमाल की जा रहीं थी और 2021 में ये आंकड़े बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो 2020 में इनमें 85 प्रतिशत LED लाइट्स इस्तेमाल होती थीं। वहीं, 2021 में ये आंकड़े 90 प्रतिशत तक पहुंच सकते हैं।
फायदा
कम ऊर्जा में तेज रोशनी देती हैं LED लाइट्स
अन्य लाइट्स की तुलना में LED लाइट्स कम ऊर्जा का उपयोग करती हैं। इस वजह से वाहन की बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और इन लाइट्स की लाइफ भी लंबी होती है।
हैलोजन लाइट्स की तुलना में LED लाइट्स ज्यादा प्रकाश देती हैं और अक्सर वाइड पैटर्न में आती हैं।
रात में वाहनों को तेज रोशनी की जरूरत पड़ती है और LED से अंधेरे में दृश्यता बढ़ती है और इस वजह से दुर्घटना की संभावना कम रहती है।
फायदा
सफेद रोशनी देती हैं LED लाइट्स
LED लाइट्स सफेद और तेज रोशनी प्रदान करती हैं, जबकि पुरानी हैलोजन लाइट्स पीली रोशनी प्रदान करती हैं और इस वजह से कई उपभोक्ताओं ने हैलोजन लाइट्स को छोड़कर LED अपनाना शुरू कर दिया है।
अन्य लाइट्स की तुलना में LED लाइट्स कम गर्मी उत्पन्न करती हैं और इससे इनका उपयोग बढ़ने लगा है।
मौजूदा समय में LED लाइट्स आसानी से उपलब्ध हो रही हैं और ऑटोमोबाइल में इनका खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।
जानकारी
किफायती होती हैं LED लाइट्स
हैलोजन लैंप की तुलना में LED लाइट्स आकार में छोटी और किफायती होती हैं। इसके अलावा बाजारों में अलग अलग कीमत पर बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं जिससे ये आसानी से पसंद आ जाती हैं।