मानसून में कार के लिए जरूरी हैं ये एक्सेसरीज, इन्हें लेकर न बरतें लापरवाही
निश्चित रूप से कार का ध्यान पूरे वर्ष रखने की आवश्यकता होती है। हर साल मानसून का मौसम भारी बारिश, बाढ़, जल भराव लेकर आता है और इससे भारी ट्रैफिक जाम भी हो जाता है। ऐसे में अगर आप कहीं जाते हैं तो गंदगी, पानी की बूंदें और कीचड़ आपकी कार को नुकसान कर समस्या पैदा करती हैं। यहां हम आपको ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे, जो मानसून में आपको कार में जरूर रखनी चाहिए।
वैक्यूम क्लीनर
वैक्यूम क्लीनर कार के लिए सबसे सुविधाजनक चीज है और मानसून के मौसम में कार में इसका होना जरूरी है। बरसात के मौसम में पानी केबिन में घुस जाता है और फर्श (फ्लोर) को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही अंदर गंदगी भी जमा हो जाती है। इसलिए वैक्यूम क्लीनर से कार को नियमित रूप से साफ करना आवश्यक है जिससे कि दुर्गंध और जंग कार के अंदर न बने।
फ्लोर मैट
बारिश के दौरान कार के फ्लोर मैट अक्सर गंदे हो जाते हैं और फिर जल्दी ही खराब भी हो जाते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि कार में आप फुल फ्लोर मैट के बजाय रबर मैट को लगाएं। फ्लोर मैट में पानी जमा हो जाता है जिसके आसानी से न निकलने से कार की बॉडी खराब हो सकती है और गंध भी हो जाती है। इसलिए इस मौसम में अच्छी गुणवत्ता वाले रबर मैट रखना जरूरी है।
परफ्यूम और एयर फ्रेशनर
वैसे तो परफ्यूम और एयर फ्रेशनर का उपयोग साल भर किया जाता है, लेकिन मानसून में इनका उपयोग अनिवार्य हो जाता है खासकर एयर फ्रेशनर का। मानसून में कार से अक्सर अजीब सी गंध आने लगती है इसके लिए एयर फ्रेशनर रामबाण साबित होते हैं और कार के अंदर एक खुशनुमा माहौल बनाते हैं । इसके अलावा मानसून में गीली सतह के कारण होने वाली फंगस को रोकने के लिए कार में ताजी हवा का प्रवेश भी जरूरी है।
टूल किट और आपातकालीन किट
सबसे महत्वपूर्ण सामान जो आपको अपनी कार में ले जाने की आवश्यकता होती है, वह एक टूल किट और आपातकालीन किट है। बरसात के मौसम के दौरान कुछ न कुछ खराबी होने की संभावना रहती है। ऐसे में टूल किट के आवश्यक उपकरण स्क्रूड्राइवर, रिंच आदि से आपको परेशानी की स्थिति से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। आपातकालीन किट की वस्तुएं जैसे इमरजेंसी लाइट, टो केबल, टायर इनफ्लोटर आदि आपकी कार के कहीं फंसने पर काम आएंगे।
वाइपर ब्लेड
मानसून आने से पहले कार के वाइपर ब्लेड की अच्छी तरह से जांच करना अनिवार्य है। अगर आपको इनमें कहीं कोई समस्या का पता लगता है तो अच्छी गुणवत्ता वाले ब्लेड तुरंत लगवा लें। वाइपर ब्लेड समय के साथ सख्त हो जाते हैं और अच्छे से काम नहीं कर पाते हैं। इससे कार चलाते वक्त आपको सामने साफ देखने में मुश्किल हो जाती है। ऐसे में दुर्घटना भी हो सकती है।
डोर वाइजर
डोर वाइजर के उपयोग से बारिश के पानी को केबिन में आने से रोका जाता है। इनकी मदद से आप बारिश में थोड़े शीशे खोल सकते हैं जिससे आपके विंड शील्ड यानी सामने वाले शीशे पर भाप नहीं जमेगी। इनसे कार भी शानदार लगती है।