BYD सीलियन 7 भारत में BMW iX1 LWB को दे पाएगी टक्कर? तुलना से जानें
क्या है खबर?
चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी सीलियन 7 को लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट्स- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है।
BYD सीलियन 7 को अब तक 1,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी। यह भारत में BMW iX1 लाॅन्ग व्हीलबेस (LWB) से मुकाबला करेगी।
कार की तुलना से जानते हैं दोनों लग्जरी इलक्ट्रिक कारों में से कौन-सी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
एक्सटीरियर
कैसा है दोनों गाड़ियों का एक्सटीरियर?
डायमेंशन की बात करें तो सीलियन 7 लंबाई में iX1 LWB से 214mm बड़ी, चौड़ाई 80mm और व्हीलबेस 130mm कम है।
सीलियन 7 में ब्लैक आउट बंपर, गढ़ा हुआ बोनट, डबल-U LED हेडलाइट्स, ढलान वाली छत, फ्लश डोर हैंडल, 20-इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड टेललाइट मिलती हैं।
दूसरी तरफ iX1 में सिल्वर इंसर्ट, फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक-आउट छत, 18-इंच के M अलॉय व्हील, पतली एडाप्टिव LED हाइलाइट्स, 'किडनी' ग्रिल के लिए जाल पैटर्न और 3D LED टेललाइट्स शामिल हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
सीलियन 7 में फ्लैट बॉटम 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 15.6-इंच का घुमावदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में क्रिस्टल गियर सिलेक्टर, हेड-अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 50W वायरलेस चार्जर शामिल हैं।
BMW कार में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 28.5-डिग्री तक झुकने वाली पीछे की सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम और वेंगांजा लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।
रेंज
इतनी रेंज देने में सक्षम हैं गाड़ियां
सीलियन 7 के सभी वेरिएंट 82.5kWh बैटरी पैक से लैस हैं। इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप मिलता है, जो 542 किलोमीटर की रेंज देता है।
प्रीमियम वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 567 किलोमीटर की दूरी तय करता है।
BMW iX1 LWB को 66.4kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो एक बार चार्ज करने पर MIDC-प्रमाणित 531 किलोमीटर की रेंज देता है।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती हैं EVs
चीनी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का प्रीमियम वेरिएंट 6.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट को 4.5 सेकेंड लगते हैं। इस गति तक पहुंचने में iX1 LWB 8.6 सेकेंड का समय लगती है।
सुरक्षा के लिए सिलियन 7 में इन्फ्रारेड कैमरे के साथ ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, 11 एयरबैग, ADAS जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
दूसरी तरफ iX1 में लेवल-2 ADAS तकनीक, पार्क असिस्ट, 8 एयरबैग, ISOFIX एंकर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं हैं।
कीमत
गाड़ियों की कितनी है कीमत?
BYD सीलियन 7 की कीमत 48.90 लाख से शुरू होकर 54.90 लाख रुपये तक जाती है, जबकि iX1 LWB को खरीदने के लिए आपको 49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) खर्च करने पड़ेंगे।
दोनों गाड़ियों की कीमत लगभग समान है, लेकिन आकार में बड़ी होने के साथ रेंज, फीचर और गति के मामले में BYD की गाड़ी BMW की EV से अधिक दमदार नजर आती है।
इस कारण बेहतर विकल्प होने के कारण हमारा वोट सीलियन 7 को जाता है।