मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट बनाम BMW X5: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट गाड़ी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी को 3 वेरिएंट्स 300D, GLE 450 D और GLE 450 में लॉन्च किया है।
देश में इस गाड़ी का मुकाबला BMW की X5 कार से होगा, जिसे इसी साल अपडेट किया गया है।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी लग्जरी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
लुक
कैसा है दोनों लग्जरी गाड़ियों का लुक?
BMW X5 में एक लंबा और तराशा हुआ हुड, एक क्रोम के साथ किडनी ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, एरोहेड के आकार का डे टाइम रनिंग (DRLs), रूफ रेल्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स सिस्टम और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
दूसरी तरफ मर्सिडीज-बेंज GLE में मस्कुलर बोनट, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलैंप, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रैप-अराउंड LED टेललैंप और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।
दोनों SUVs में रेक विंडस्क्रीन है।
इंजन
किस गाड़ी में है पावरफुल इंजन?
नई मर्सिडीज-बेंज GLE में 3 पावरट्रेन विकल्प में उतारा गया है। इसमें 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (269ps), 3-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल (367ps) और 3-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (381ps) शामिल हैं।
BMW X5 में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm), 3.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (375hp/519Nm) या 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन (523hp / 750Nm) दिया गया है।
बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों गाड़ियों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज GLE के डैशबोर्ड पर वुडेन के ट्रिम, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टैबलेट जैसा MBUX इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग मिलते हैं।
दूसरी तरफ BMW की X5 कार में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 15-कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 14.9 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए सिंगल कर्व्ड ग्लास यूनिट और 12.3 इंच का i-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर विकल्प?
भारतीय बाजार में नई मर्सिडीज-बेंज GLE के बेस मॉडल को 96.4 लाख रुपये और टॉप मॉडल को 1.15 करोड़ रुपये (सभी-कीमतें एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। देश में यह गाड़ी BMW X5 से मुकाबला करेगी।
देश में BMW X5 की कीमत 95.20 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये है।
भले ही BMW X5 एक दमदार गाड़ी है, लेकिन अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट नई मर्सिडीज-बेंज GLE को जाता है।