स्कोडा एन्याक EV फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिला है नया
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने आधिकारिक तौर पर वैश्विक बाजारों के लिए 2025 एन्याक EV से पर्दा उठा दिया है।
नई इलेक्ट्रिक कार में पुराने मॉडल की तुलना में अपडेटेड डिजाइन, बेहतर वायुगतिकी, बढ़ी हुई रेंज के साथ-साथ कई नई सुविधाएं मिली हैं।
साथ ही यह पिछले मॉडल से थोड़ी बड़ी है। स्कोडा एन्याक फेसलिफ्ट को पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद इस साल के अंत तक भारत में दस्तक देगी।
डिजाइन
ऐसा है एन्याक EV फेसलिफ्ट का डिजाइन
एन्याक इलेक्ट्रिक SUV के डायमेंशन बढ़ा दिए हैं अब इसकी लंबाई 4,658mm, चौड़ाई 1,879mm, ऊंचाई 1,622mm और व्हीलबेस 2,765mm है।
इसमें वेरिएंट के आधार पर 19 से लेकर 21-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। इसका डिजाइन एलरोक EV के साथ कुछ समानताएं हैं।
इसमें छिपे हुए सेंसर के साथ चमकदार काला टेक-डेक फेसिया, बोनट और टेलगेट पर गहरे क्रोम स्कोडा अक्षर दिए हैं।
इसके अलावा LED मैट्रिक्स हेडलाइट और DRL, पीछे नई LED टेललाइट्स और बंपर भी मिलते हैं।
बैटरी
अब गाड़ी में मिलेंगे कई बैटरी विकल्प
EV को 3 बैटरी पैक- 52kWh, 58kWh और 77kWh के अलावा 63kWh और 82kWh बैटर पैक के साथ पेश किया है, जो 597 किलोमीटर तक की रेंज देंगे।
बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 30 मिनट से भी कम समय में 10-80 प्रतिशत तक रिचार्ज किया जा सकता है।
इस गाड़ी की अधिकतम गति 180 किमी/घंटा होगी और 6.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।