महिंद्रा थार रॉक्स कैसे बनी 2025 की सबसे पसंदीदा कार? जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की लाइफस्टाइल SUV थार रॉक्स ने इंडियन कार ऑफ द इयर 2025 (ICOTY2025) घोषित किया गया है।
उसने इस शीर्ष खिताब को पाने की कतार में शामिल मारुति डिजायर, स्विफ्ट, MG विंडसर EV, सिट्रॉन बेसाल्ट, टाटा कर्व और कर्व EV, पंच EV और BYD ईमैक्स 7 को पछाड़ दिया।
इस मामले में मारुति डिजायर और स्विफ्ट क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है।
आइए जानते हैं महिंद्रा थार रॉक्स किस वजह से पहले पायदान पर पहुंची।
लोकप्रियता
बुकिंग में बनाया था कीर्तिमान
महिंद्रा ने इस ऑफ-रोड SUV को 14 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया था, जो महिंद्रा थार का 5-डोर वर्जन है, जिसे केवल एक घंटे के भीतर 1.76 लाख से अधिक बुकिंग मिल गई थी।
गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है।
यह इसे हर तरह के रास्ते पर आसानी से चलने की सुविधा देता है। यह इसे हाइवे के साथ ऑफ-रोड पर शानदार विकल्प बनाता है।
फीचर
शानदार है थार राॅक्स का लुक
शानदार लुक भी इसे बाकी गाड़ियों से दमदार बनताा है, जिसमें C-आकार के DRL के साथ LED हेडलाइट्स, बॉडी-कलर ग्रिल, 19-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, टेलगेट-माउंटेड स्पेयर टायर, फॉग लाइट और LED टेललाइट्स हैं।
केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।
इसके अलावा हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 60:40 अनुपात में स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच सीट, 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS की सुविधा दी गई है।
माइलेज
कितना माइलेज देती है थार रॉक्स?
गाड़ी में 2.0-लीटर एमस्टालिन टर्बो पेट्रोल (158bhp/330Nm) और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन (148bhp/330Nm) के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन का विकल्प मिलता है।
इसका पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर और डीजल इंजन 15.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
यह 6 वेरिएंट- MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L के साथ 7 रंगों- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है।
इसकी कीमत 12.99-22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
खिताब
इन गाड़ियों ने भी जीते ये खिताब
थार रॉक्स के अलावा मर्सिडीज-बेंज E-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द इयर 2025 चुना गया है, जबकि BMW 5-सीरीज और किआ कॉर्निवल क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं।
दूसरी तरफ MG मोटर्स को ग्रीन कार ऑफ द इयर 2025 चुना गया है। BMW i5 और BYD सील क्रमश: दूसरी और तीसरे नंबर पर रहने वाली इलेक्ट्रिक कारें रही हैं।
इस गाड़ियों का चयन मूल्य, ईंधन दक्षता, स्टाइल, आराम, सुरक्षा, प्रदर्शन, व्यावहारिकता, तकनीकी नवाचार, एर्गोनॉमिक्स के आधार पर किया गया।