टाटा हैरियर EV के बारे में नई जानकारी आई सामने, ऐसे हाेंगे बैटरी विकल्प
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की आगामी हैरियर EV को इसी वित्तीय वर्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे आगामी भारत ग्लोबल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है।
अब टाटा हैरियर EV को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस इलेक्ट्रिक कार में 75kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।
इसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ एक इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम की सुविधा होगी।
फीचर
ऐसे होंगे गाड़ी के फीचर
टाटा हैरियर EV के एक्सटीरियर में शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप और LED DRL, एयरो-स्टाइल वाले अलॉय व्हील और ICE वेरिएंट की तुलना में अलग LED टेललैंप से लैस होगी।
गाड़ी में पीछे एक नया बंपर, पारंपरिक दरवाजे के हैंडल, 19-इंच के एयरोडायनामिक अलाॅय व्हील्स मिल सकते हैं।
इसका इंटीरियर डीजल संचालित मॉडल से मिलता-जुलता होगा और फीचर्स भी समान होंगे। इसमें व्हील-टूल-लोड (V2L) और व्हील-टू-व्हील (V2V) जैसी क्षमताएं भी मिलेंगी।
तकनीक
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी बैटरी
इलेक्ट्रिक SUV में 75kWh बैटरी के अलावा लो और मिड-स्पेक वेरिएंट में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है। यह गाड़ी DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।
सुरक्षा के मामले में यह अन्य टाटा EVs की तरह क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करेगी। गाड़ी में उन्नत टेरेन रिस्पांस मोड में एडजेस्टेबल डैम्पर कंट्रोल का उपयोग कर सकती है।
टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।