मर्सिडीज-AMG C 43 बनाम BMW M40i: जानिए कौन-सी लग्जरी गाड़ी है आपके लिए बेहतर
इसी हफ्ते मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी नई मर्सिडीज-AMG C 43 4मैटिक लॉन्च की है। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं। यह गाड़ी 2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल से लैस है और देश में इसका मुकाबला BMW M40i से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
दोनों गाड़ियों को मिला प्रीमियम लुक
मर्सिडीज-AMG C 43 4मैटिक में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है। BMW X4 M40i में ब्लैक-आउट ग्रिल, ट्विन L-आकार के LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, चमकदार ब्लैक स्किड प्लेट, ORVMs और LED टेललाइट्स दी गई है। इसमें 20‑इंच M अलॉय व्हील के साथ M स्पोर्ट बैजिंग भी मिलती है।
मर्सिडीज-AMG C 43 में है बेहतर इंजन
नई मर्सिडीज-AMG C 43 में नया 2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 402ps की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह AMG स्पीडशिफ्ट 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। BMW X4 M40i को 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 382bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्पोर्ट और मैनुअल शिफ्ट मोड के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है।
परफॉरमेंस में कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
नई मर्सिडीज-AMG C 43 कार 4.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा होगी। साथ ही एक लीटर पेट्रोल में यह 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। दूसरी तरफ BMW X4 M40i 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। परफॉरमेंस के मामले में मर्सिडीज-AMG C 43 गाड़ी बेहतर है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज AMG C 43 4मैटिक के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, AMG ड्राइव यूनिट के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और स्पेशल लाल सीट बेल्ट की सुविधा है। इसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, AMG ऐप्स, USB टाइप-C पोर्ट, AMG राइड मोड, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और ड्यूल-क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। X4 M40i के केबिन के अंदर, नई स्पोर्ट्स सीट्स के साथ अपहोल्स्ट्री को अपडेट किया गया है। इसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
लेटेस्ट कार मर्सिडीज-बेंज AMG C 43 4मैटिक को देश में 98 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं BMW X4 M40i की कीमत 96.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। भले नई BMW X4 M40i कार की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन बेहतर इंजन और अधिक परफॉरमेंस के कारण हमारा वोट मर्सिडीज-बेंज AMG C 43 4मैटिक को जाता है। यह गाड़ी दमदार है और आपके लिए लिए बेहतर विकल्प है।