
नई BMW X3 से उठा पर्दा, जानिए क्या किया गया है बदलाव
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी चौथी जनरेशन की नई X3 SUV का खुलासा कर दिया है।
यह गाड़ी एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें अंदर-बाहर नया लुक मिलने के साथ फीचर और तकनीकी अपडेट किए गए हैं। नई BMW X3 अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी लंबी और चौड़ी है।
यह मर्सिडीज-बेंज GLC और ऑडी Q5 से मुकाबला करेगी।
बता दें, अगले साल वैश्विक स्तर पर नई X3 पर आधारित इलेक्ट्रिक वर्जन iX3 भी आएगा।
बदलाव
नई X3 के डिजाइन में किया है यह बदलाव
नई BMW X3 में नए लुक वाली बड़ी-प्रारूप वाली किडनी ग्रिल मिलती है, जिसमें कुछ वेरिएंट्स में स्लैट्स को झुकी हुई स्थिति में रखा गया है, जबकि टॉप-स्पेक M50 वेरिएंट हॉरिजॉन्टल रखा है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में L-आकार के इंडीकेटर्स के साथ नए-लुक वाले हेडलैंप और 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें नए डिजाइन की हीटेड स्पोर्ट सीट्स, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और नया फैब्रिक इंस्ट्रूमेंट पैनल भी है।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिलते हैं ये पावरट्रेन विकल्प
इसके 20 एक्सड्राइव वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिला है, जो 7.8 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
20d एक्सड्राइव में 2.0-लीटर डीजल और 30 एक्सड्राइव में 2.0-लीटर फोर-पॉट इंजन मिलता है।
टॉप-स्पेक में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 6-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.6 सेकेंड लेता है।
यह भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है और शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।