महिंद्रा ने XEV 9e और BE 6 को लेकर लगाया बड़ा दांव, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है।
वह टाटा की EV कर्व, नेक्सन और पंच के मुकाबले में पिछले साल नवंबर में उतारी गई XEV 9e और BE 6 पर बड़ा दांव लगाने जा रही है।
कार निर्माता ने शुरुआत में हर महीने दोनों इलेक्ट्रिक SUV की 5,000 गाड़ियां बेचने का लक्ष्य बनाया है। इन्हें उप-ब्रांड XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) के तहत बेचा जाएगा।
योजना
कंपनी ने कही यह बात
महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने PTI से बातचीत में कहा कि कंपनी विभिन्न स्वामित्व विकल्पों के माध्यम से लग्जरी और प्रीमियम उत्पादों को और अधिक किफायती बनाना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा, "हम शुरुआत में इन गेम-चेंजिंग सुविधाओं (2 कारों में) को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं।"
कंपनी ने यह भी कहा कि 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज वाले दोनों मॉडल ग्राहकों की रेंज की चिंता को दूर कर सकते हैं।
उत्पादन
उत्पादन क्षमता का करेगी विस्तार
कार निर्माता दोनों इलेक्ट्रिक SUV के लिए अपने चाकन स्थित प्लांट में प्रति वर्ष 90,000 गाड़ियों की उत्पादन क्षमता बना रही है। इसके लिए प्लांट की उत्पादन क्षमता को प्रति वर्ष 1.2 लाख तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के टॉप-एंड ट्रिम्स की कीमत घोषित कर दी है, जो क्रमशः 26.9 लाख और 30.5 लाख रुपये है।
इनके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 18.9 लाख और 21.9 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।