ओला S1 प्रो और नए एथर 450X में किसे चुनें आप? तुलना से समझिए
एथर एनर्जी ने इसी महीने भारत में तीसरी पीढ़ी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X लॉन्च किया है। यह मौजूदा 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्ग-रेंज वर्जन है। 2020 में भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला अपडेटेड मॉडल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला S1 प्रो से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो तुलना से समझिए कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा।
बेहद ही आकर्षक डिजाइन में आते हैं दोनों स्कूटर्स
एथर 450X के डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर को एक कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट दिए गए हैं। स्कूटर में पिलर ग्रैब रेल, एरोहेड मिरर और 22-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं। वहीं, ओला S1 प्रो में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और वॉयस कमांड फीचर भी मिलता है।
ज्यादा पावरफुल है ओला S1 प्रो की इलेक्ट्रिक मोटर
ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 8.5Kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह लगभग 50Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, लेटेस्ट स्कूटर 450X एक 6kW के PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो एक बड़े 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है। दोनों स्कूटरों में ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एक बार चार्ज करने पर ज्यादा दूरी तय कर सकता है ओला S1 प्रो
ओला S1 प्रो 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है और एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हाल ही में लॉन्च हुआ एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है। कंपनी की मानें तो एक बार चार्ज करने पर यह 146 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
दोनों स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नए एथर 450X और ओला S1 प्रो में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। वहीं, ओला S1 प्रो में तीन और नए एथर 450X में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को भी शामिल किया गया है।
क्या है इन स्कूटरों की कीमत?
भारतीय बाजार में नए एथर 450X को 1.39 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, S1 प्रो की कीमत 1.4 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।