एथर ग्राहकों को दे रही शानदार उपहार, 6 महीने के लिए मुफ्त किया सब्सक्रिप्शन प्लान
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप एथर एनर्जी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अगले छह महीनों तक सभी 450, 450 प्लस और 450X मॉडल के लिए अपनी कनेक्टिविटी सुविधाओं को मुफ्त कर रही है। एथर एनर्जी के सह-संस्थापक तरुण मेहता ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि 15 नवंबर से ये सभी कनेक्टिविटी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी। मौजूदा समय में इन सब्सक्रिप्शन प्लान को एथर कनेक्ट लाइट और एथर कनेक्ट प्रो के रूप में खरीदा जाता है।
क्या है एथर का सब्सक्रिप्शन प्लान?
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के साथ ही एक स्मार्ट और कनेक्टेड स्कूटर भी है। इसलिए इसके सर्विस को अनलॉक करने के लिए इंटरनेट और एथर ऐप कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। इन्ही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एथर अपने ग्राहकों को दो सब्सक्रिप्शन प्लान मुहैया कराती है। लाइट प्लान मोबाइल इंटरनेट के साथ काम करता है और इसमें एथर ऐप से कनेक्टिविटी नहीं होती, जबकि प्रो प्लान एथर ऐप के साथ कनेक्टिविटी सर्विस देता है।
एथर प्लान के लिए देने होते हैं इतने पैसे
एथर कनेक्ट लाइट प्लान के तहत तीन महीने के लिए 400 रुपये देने पड़ते हैं, जिसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन और ओवर-द-एयर जैसे सर्विस मिलते हैं। वहीं, एथर कनेक्ट प्रो प्लान की कीमत तीन महीने के लिए 700 रुपये हैं, जिसमें आपको एथर स्मार्टफोन ऐप, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग और पुश लोकेशन फंक्शन पर राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। एथर ने इन सुविधाओं को मुफ्त किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
ये है एथर 450X की खासियत
एथर 450X में शानदार 2.9 kWh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 116 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही यह 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
एथर स्कूटरों के लिए देने होंगे इतने पैसे
FAME-II नीति संशोधन के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सब्सिडी दर बढ़ने के बाद एथर के स्कूटरों की कीमतों में भारी गिरावट आई है। एथर 450 प्लस की नई कीमत 1,25,490 रुपये है, वहीं एथर 450X 1,59,000 रुपये से घटकर 1,44,500 रुपये हो गया है।