30 जून तक सभी ग्रिडों पर मुफ्त चार्जिंग प्रदान करेगी एथर एनर्जी

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वह 30 जून, 2022 तक अपने सभी ग्रिडों पर मुफ्त चार्जिंग सुविधा का विस्तार कर रही है। कंपनी द्वारा देशभर में 200 ग्रिड स्थानों को पार करने के बाद सितंबर में मुफ्त चार्जिंग योजना शुरू की गई थी। बता दें कि एथर ग्रिड कंपनी का सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क है जो अन्य ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी खुला है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अगले छह महीनों तक सभी 450, 450 प्लस और 450X मॉडल के लिए अपनी कनेक्टिविटी सुविधाओं को भी मुफ्त कर रही है। जिसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 15 मई, 2022 तक सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मुफ्त कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करने वाली थी। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के साथ ही एक स्मार्ट और कनेक्टेड स्कूटर भी है। इसलिए इसके सर्विस को अनलॉक करने के लिए इंटरनेट और एथर ऐप कनेक्टिविटी की जरूरत होती है।
एथर कनेक्ट लाइट प्लान के तहत तीन महीने के लिए 400 रुपये देने पड़ते हैं, जिसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन और ओवर-द-एयर जैसे सर्विस मिलते हैं। दूसरी तरफ एथर कनेक्ट प्रो प्लान की कीमत तीन महीने के लिए 700 रुपये हैं, जिसमें आपको एथर स्मार्टफोन ऐप, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग और पुश लोकेशन फंक्शन पर राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। एथर ने इन सुविधाओं को मुफ्त किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
एथर 450X में शानदार 2.9 kWh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 116 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही यह 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
FAME-II नीति संशोधन के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सब्सिडी दर बढ़ने के बाद एथर के स्कूटरों की कीमतों में भारी गिरावट आई है। एथर 450 प्लस की नई कीमत 1,25,490 रुपये है, वहीं एथर 450X 1,59,000 रुपये से घटकर 1,44,500 रुपये हो गया है।
एथर एनर्जी तमिलनाडु के होसुर में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने वाली है। साथ ही दावा किया है कि इससे कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन बढ़ाने और मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। वर्तमान में एथर की 450X और 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध है और कंपनी इनका उत्पादन 1.2 लाख से बढ़ा कर 4 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक करने पर विचार कर रही है।