
भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहे हैं धूम, बढ़ रही है इनकी डिमांड
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गयी है। बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमातों की वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं।
वहीं, ऑटोमेकर भी ग्राहकों के लिए अच्छे और किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करना शुरू कर दिया है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां किफायती होती हैं और प्रदुषण भी नहीं करतीं।
आइये जानते हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध उन दोपहिया वाहनों के बारे में, जिन्हे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
#1
ओला S1 और S1 प्रो
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने भारत में अपने S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।
फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, ऑनबोर्ड नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, मोबाइल फोन कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ-साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम आदि शामिल हैं।
यह लगभग 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड और 150 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करेगा।
कंपनी ने S1 की कीमत एक लाख रुपये, जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
#2
सिंपल वन
बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च कर दिया है।
स्कूटर 236 किमी की अधिकतम रेंज देने का दावा करता है, जबकि इको मोड में यह 203 किमी तक का रेंज देगा।
सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए इसमें प्रोग्रेसिव मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 200mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है।
सिंपल वन को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
#3
एथर 450 प्लस
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो एथर 450 प्लस को एक कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट दिया गया है।
कंपनी की मानें तो वाहन 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है।
यह स्कूटर प्रति चार्ज 100 किमी तक की रेंज भी प्रदान करता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.03 लाख (एक्स-शोरूम) है।
#4
कोमाकी XGT-X1
XGT-X1 पहली बार 2020 के जून में लोगों के सामने लाया गया था।
कंपनी दावा है कि यह लगभग 100 से 120 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है।
यह स्कूटर टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, एक विशाल बूट, एक स्मार्ट डैश, स्मार्ट सेंसर, एक आरामदायक सीट और बीच में रिमोट लॉक से लैस है।
स्कूटर के जेल बैटरी मॉडल की कीमत 45,000 रुपये है, जबकि लिथियम आयन बैटरी वाले स्कूटर की कीमत लगभग 60,000 रुपये है।