दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक ने की केवल 111 स्कूटरों की डिलीवरी, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने मारी बाजी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने 30 दिसंबर तक केवल 111 S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की है।
केंद्र के वाहन पोर्टल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को केवल चार राज्यों में डिलीवर किया है और अभी तक इसकी डिलीवरी का कोई भी डाटा नहीं दिया है।
दूसरी तरफ ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में धमाल मचाते हुए 10,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दर्ज की है।
आइये दोनों कंपनियों के सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
डिलीवरी
15 दिनों में हुई है केवल 111 स्कूटरों की डिलीवरी
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू की थी।
केंद्र के वाहन पोर्टल द्वारा डाटा के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने ज्यादातर कर्नाटक और तमिलनाडु में अपने S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर किए हैं। कंपनी ने 111 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 60 कर्नाटक और 25 तमिलनाडु में भेजें हैं।
भारी मांग के बाद भी महाराष्ट्र में 15 और राजस्थान में केवल 11 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई है।
बुकिंग
बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक में हुई है देरी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लॉन्चिंग 15 अगस्त, 2021 को की गई थी, जिसके बाद इसके पहले बैच की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे 15 सितंबर से शुरू किया गया।
वहीं, इनकी टेस्ट राइड और डिलीवरी 25 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच होनी थी, जिसमें ओला ने टेस्ट राइड तो समय पर शुरू कर दी लेकिन डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 15 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ा।
जानकारी
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने की है 10,000 वाहनों की बिक्री
दूसरी तरफ ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने रविवार को जानकारी दी है कि दिसंबर, 2021 में कंपनी ने 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है।
वहीं, कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में 101 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इलेक्ट्रिक निर्माता के एम्पीयर ब्रांड ने बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में दिसंबर, 2021 में लगभग 6 गुना वृद्धि प्राप्त की है।
बता दें कि कंपनी अपने ब्रांड के तहत कई इलेक्ट्रिक उत्पादों का निर्माण करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
700 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है ग्रीव्स इलेक्ट्रिक
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने बड़ा निवेश किया है।
दिसंबर में कंपनी ने तमिलनाडु के रानीपेट में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मेगा साइट के लॉन्च करने की घोसणा की थी।
आपको बता दें कि 35 एकड़ में बनने वाला यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट घरेलू EV क्षेत्र में कंपनी को बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा। इसके लिए कंपनी ने 700 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।