ओला ने फिर शुरू की अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री, दामों में भी हुआ इजाफा
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने शनिवार से अपने स्कूटरों की बिक्री खरीद विंडो (Purchase Window) के माध्यम से शरू कर दी है और इसके साथ इनके दामों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मूव-OS 2.0 से अपडेट भी किया है। बता दें कि अपडेट के बाद स्कूटर के परफॉरमेंस में काफी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं, रेंज में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है ओला स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है। इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वॉयस कंट्रोल और कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए सपोर्ट करता है। टू-व्हीलर को 10 रंगों के विकल्प में पेश किया गया था। साथ ही इसमें 12-इंच का एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिया गया है।
तीन राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं स्कूटर
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का टॉर्क जनरेट करता है। S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 प्रो में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
क्या है स्कूटर की नई कीमत?
भारतीय बाजार में ओला S1 स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये थी। हालांकि, मूल्य वृद्धि के बाद ओला S1 स्कूटर की कीमत 1.1 लाख रुपये और S1 प्रो की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ओला इलेक्ट्रिक्स ने पिछले साल एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए पुष्टि की थी कि ओला इस साल से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाना शुरू कर देगी। इसके अलावा भाविश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी ई-बाइक के साथ ही ई-कार बनाने की योजना भी बना रही है। बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कारों को बनाने के लिए ओला ने 200 मिलियन डॉलर (लगभग 14 अरब रुपये) भी जुटाए थे।