
बूम मोटर्स ने हासिल किया बड़ा मुकाम, कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 36,000 से अधिक बुकिंग
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी बूम मोटर्स ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च होने के महज एक महीने के भीतर ही कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की 36,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
बता दें कि नवंबर में कंपनी ने कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। आइये जानते हैं इसमें ऐसा क्या है जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं।
फीचर्स
स्कूटर में दिए गए हैं ये बेहतरीन फीचर्स
बूम ने अपनी कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4.6KWh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जो 200 किलोमीटर की रेंज देने के साथ ही 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
स्कूटर में सिंगल बैटरी वाला वर्जन भी मिलता है जो 2.3KWh की बैटरी पैक के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।
नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे चार घंटे का समय लगता है।
स्वैपिंग स्टेशन
स्वैपिंग स्टेशन भी बनाएगी कंपनी
बूम मोटर्स ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत का सबसे टिकाऊ स्कूटर है।
बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में इसमें 40 प्रतिशत कम पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके खराब होने की संभावना कम हो जाती है।
इसके अलावा बेहतर सर्विसिंग की सुविधा देने के लिए कंपनी ने TVS ग्रुप के KI मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप किया है।
बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कंपनी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी बनाने पर विचार कर रही है।
वारंटी
कपंनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही है सात साल की वारंटी
बूम मोटर्स अपने दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सात साल की वारंटी दे रही है, जबकि इनकी बैटरी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है।
आपको बता दें कि बैटरी की लाइफ खत्म होने पर कंपनी इसे ग्राहकों से वापस खरीद भी लेगी।
इसके अलावा इस सेगमेंट में यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो पांच साल की मंथली इन्स्टालमेन्ट (EMI) के साथ आता है, जिसके लिए आपको महज 1,699 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे।
लक्ष्य
क्या है कंपनी का लक्ष्य?
वर्तमान में देशभर में कंपनी की 60 डीलरशिप मौजूद हैं और 2022 तक कंपनी अपनी नेटवर्क में 250 और डीलरों को जोड़ने की योजना बना रही है।
कंपनी का लक्ष्य हर साल एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का है। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाया है जो प्रति वर्ष एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में सक्षम है।
इस स्कूटर को नवंबर में लॉन्च किया गया था और जल्दी ही इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।
जानकारी
क्या है बूम स्कूटर की कीमत?
भारत में बूम कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये हैं जो टॉप मॉडल कॉर्बेट 14-EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 1.24 लाख रुपये तक जाती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में इसका मुकाबला ओला, एथर और सिम्पल वन जैसे स्कूटरों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्वैप बैटरी के साथ बाउंस भी लॉन्च कर चुकी है इलेक्ट्रिक स्कूटर
स्वैप बैटरी के साथ स्कूटर लॉन्च करने वाली बूम पहली कंपनी नहीं है। बता दें कि बाउंस ने भी कुछ दिनों पहले अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास स्वैपिंग बैटरी के विकल्प दिए हैं, जिससे ग्राहकों को स्वैपिंग पॉइंट्स से आसानी से बैटरी बदलने का मौका मिलेगा।
ग्राहक कंपनी द्वारा स्थापित स्वैपिंग पॉइंट्स से बैटरी किराए पर भी ले सकते हैं, जिसके सपोर्ट के लिए कंपनी एक बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का निर्माण भी करेगी।