ओला S1 प्रो बनाम एथर 450X: जानिए कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक की S1 और एथर एनर्जी की एथर 450X को खूब लोकप्रियता मिल रही है। दोनों ही कंपनियों ने अपनी-अपनी बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा, तो हम आपका यह काम आसान कर देते हैं। आइए जानें।
एथर 450X
एथर 450X के डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर को एक कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट दिए गए हैं। स्कूटर में पिलर ग्रैब रेल, एरोहेड मिरर और 22-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं। लाइटिंग के लिए स्कूटर में ऑल-LED सेटअप, 7.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। स्कूटर बेहद हल्का है, इसका वजन सिर्फ 108 किलोग्राम है।
एथर 450X के फीचर्स
एथर 450X एक PMSM मोटर से पावर लेता है। यह मोटर 7.24hp की पावर और 22Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी की मानें तो वाहन 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है। राइडर की सुरक्षा और एथर 450X को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ओला S1 प्रो
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो ओला S1 प्रो में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन दिया गया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद होंगे। स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और वॉयस कमांड फीचर भी दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए स्कूटर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ओला S1 प्रो के फीचर्स
ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 3-6Kw की इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। यह लगभग 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। यह लगभग 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकता है और एक चार्ज पर 150 किमी चलता है।
क्या है इन दोनों स्कूटर्स की कीमत?
कंपनी ने ओला S1 की कीमत एक लाख रुपये, जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये है। वहीं, एथर 450 प्लस मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। महाराष्ट्र में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।