Page Loader
BMW के लिए अच्छा रहा पिछला साल, बिक्री में हुआ शानदार इजाफा
BMW ने पिछले साल भारत में की बंपर बिक्री

BMW के लिए अच्छा रहा पिछला साल, बिक्री में हुआ शानदार इजाफा

लेखन अविनाश
Jan 07, 2022
12:15 pm

क्या है खबर?

BMW ग्रुप ने पिछले साल की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। BMW मोटरराड के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा। कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगभग 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं कारों की बिक्री में भी 2020 की तुलना में 35 प्रतिशत से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है, जो कि पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है। आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।

सेल्स रिपोर्ट

कुल कितने वाहनों की बिक्री हुई है?

भारत में BMW की G 310 R और G 310 GS की जबरदस्त बिक्री चल रही है और इस वजह से पिछले साल कंपनी 5,191 दोपहिया वाहनों की बिक्री करने में सफल रही। कंपनी ने पिछले साल भारत में कुल 8,876 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है। अपने ब्रांड के तहत कंपनी ने 8,236 यूनिट वाहनों की बिक्री की, वहीं मिनी ब्रांड के तहत 640 यूनिट कारें देश में बेची गईं।

बिक्री

बिक्री बढ़ाने में इन बाइक्स ने दिया है अहम योगदान

BMW मोटरराड इंडिया ने भारत में एक प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता के तौर पर अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज कराई अक्टूबर में BMW ने अपने C 400 GT मैक्सी स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की बिक्री में एक बड़ा योगदान इस स्कूटर का भी है। दूसरी तरफ कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 90 प्रतिशत योगदान BMW G 310 R और G 310 GS बाइक्स का रहा।

बाइक्स

पिछले साल इन कारों की रही सबसे अधिक मांग

पिछले साल भारत में BMW M 340i x-ड्राइव, BMW X7 and BMW 3 सीरीज ग्रैंड लिमोसिन की डिमांड काफी ज्यादा रही। ये कारें या तो पूरी तरह बिक गईं या ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। BMW 3 सीरीज और BMW 5 सीरीज ने सेडान सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ को बनाए रखा और त्योहारों के समय विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किए गए वेरिएंट को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

न्यूजबाइट्स प्लस

रंग बदलने वाली कार लाएगी BMW

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2022 के दौरान BMW ने एक ऐसी कार पेश की है, जो एक बटन दबाते ही अपना रंग बदल सकती है। इस कॉन्सेप्ट कार को BMW ने iX फ्लो नाम दिया है। दरअसल, कंपनी ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह ऐसी तकनीक लेकर आएगी, जिसमें एक बटन दबाते ही कार का बाहरी रंग बदल जाएगा।आपको बता दें कि iX फ्लो इलेक्ट्रिक कार iX पर आधारित है, जिसे 2021 में लांच किया गया था।