भारत NCAP के मापदंड़ों में शामिल हाेगा ADAS, कब तक होगा लॉन्च?
क्या है खबर?
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) का 2.0 वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत नए मापदंडों को शामिल करके वाहन सुरक्षा परीक्षण कार्यक्रम को अपडेट किया जाएगा।
खास बात यह है कि भारत NCAP में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक और कार की सेफ्टी रेटिंग का मूल्यांकन करने की क्षमता शामिल होगी।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा मापदंड़ों में ADAS को शामिल करने के साथ BNCAP 2.0 को 2027 तक लॉन्च किया जाएगा।
आवश्यकता
क्यों शामिल कर रहे ADAS?
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) में उप निदेशक उज्ज्वला कार्ले ने कहा कि भारत NCAP के वाहन सुरक्षा कार्यक्रम में ADAS को शामिल करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
सुरक्षा मापदंडों में इस तकनीक को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर डालते हुए उन्होंने कहा कि ARAI नहीं चाहता कि ADAS केवल उपलब्धता के लिए मौजूद रहे।
ADAS वर्तमान में आने वाली लेटेस्ट कारों का हिस्सा है, जो कैमरे, सेंसर और रडार का उपयोग कर सुरक्षा बढ़ाता है।
मापदंड़
इन मापदंड़ों के आधार पर होता है क्रैश टेस्ट
भारत में बनी कारों की सुरक्षा रेटिंग का मूल्यांकन करने के लिए BNCAP को 2 साल पहले लॉन्च किया गया था।
वर्तमान में यह 3 मापदंड़ों के आधार पर वाहनों की सुरक्षा का मूल्यांकन करती है। इनमें एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और सेफ्टी असिस्ट तकनीकें शामिल हैं।
इसके तहत 14 गाड़ियों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से महिंद्रा थार रॉक्स, XEV 9E, BE 6, टाटा कर्व, कर्व EV, पंच EV, स्कोडा काइलाक को 5-स्टार रेटिंग मिली है।