
BYD सील EV ने यूरो NCAP में हासिल की 5-स्टार रेटिंग, मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) अपनी सील इलेक्ट्रिक सेडान कार को अगले साल तक भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।
अब इस इलेक्ट्रिक कार ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।
सील EV ने वयस्क यात्रियों के लिए 89 प्रतिशत, चाइल्ड ऑक्यूपेशन में 87 प्रतिशत, राहगीरों के लिए 82 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सेफ्टी फीचर
यात्रियों के लिए इन सुरक्षा सुविधाओं से है लैस
यूरो NCAP में जिस BYD सील EV का क्रैश टेस्ट किया गया, वह ड्यूल फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर्स, साइड एयरबैग और एक सेंटर एयरबैग से लैस थी।
इसके साथ ही कार में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, एयरबैग कट-ऑफ स्विच और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
इसके अलावा, गाड़ी में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट सिस्टम और ड्राइवर की थकान/घबराहट का पता लगाने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 700 किलोमीटर तक की रेंज
BYD सील को ऑटो एक्सपो में 82.5kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ प्रदर्शित किया गया था। यह एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक चलती है।
इसमें ब्लेड बैटरी तकनीक का उपयोग किया गया है, जो e-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है। यह बैटरी 150 किलोवाट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
सील को वैश्विक स्तर पर छोटे 61.4kWh बैटरी पैक के साथ भी बेचा जाता है, जो 550 किलोमीटर की रेंज देती है।