Page Loader
नई टाटा सफारी और हैरियर का क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन, मिली 5-स्टार रेटिंग
नई टाटा सफारी और हैरियर ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है

नई टाटा सफारी और हैरियर का क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन, मिली 5-स्टार रेटिंग

Oct 17, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की नई सफारी और हैरियर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। दोनों SUVs ने भारत के लिए सुरक्षित कार कार्यक्रम में वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए उच्चतम स्कोर हासिल किया है। इन गाड़ियों का टेस्ट कंपनी ने अपनी स्वेच्छा से कराए था। बताया जा रहा है कि हैरियर और सफारी भारत NCAP पेश होने से पहले ग्लोबल NCAP में टेस्ट होने वाली आखिरी कारों में से हैं।

स्कोर 

टेस्ट में ऐसा रहा प्रदर्शन 

नई टाटा हैरियर और सफारी को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 34 में से 33.05 अंक मिले, जिसके परिणामस्वरूप इसने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। परीक्षकों ने दोनों मॉडल्स में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन के लिए दी गई सुरक्षा को अच्छा बताया, जबकि ड्राइवर और यात्री की छाती के लिए सुरक्षा को पर्याप्त माना गया। इसके साथ ही साइड इफेक्ट टेस्ट में सिर, छाती, पेट और कूल्हों के लिए अच्छी सुरक्षा बताई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टेस्ट का परिणाम