लोटस एमेया इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
लोटस ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमेया को लॉन्च किया है। इसे 3 वेरिएंट- स्टैंडर्ड, S और R में पेश किया गया है। कंपनी ने फिलहाल बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड की कीमत घोषित की है।
लोटस एमेया को 6 रंग विकल्पों- बोरियल ग्रे, फायरग्लो ऑरेंज, सोलर येलो, अकोया व्हाइट, स्टेलर ब्लैक और कैमू ग्रे में पेश किया है।
इसका रेंज-टॉपिंग R वेरिएंट 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और अधिकतम गति 256 किमी/घंटा है।
एक्सटीरियर
आकर्षक है गाड़ी का लुक
लोटस एमेया में छोटा बोनट, दोनों तरफ 2-2 LED DRL को बंपर में स्थित हेडलाइट्स के ऊपर रखा गया है।
इसके अलावा, बंपर में लगे वेंट को एक्टिव-एयरो तकनीक मिलती है, जो उन्हें एयरफ्लो और कूलिंग के लिए अपने एपर्चर को बदलने में सक्षम बनाती है।
लेटेस्ट कार में 20 से 22-इंच के अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल वायुगतिकीय दक्षता में मदद करते हैं। पीछे की ओर इसकी ढलान वाली छत स्पॉइलर के साथ मिलती है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है एमेया
एमेया के इंटीरियर में अष्टकोणीय स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 15.1-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन, सह-यात्री को ग्लव बॉक्स के ठीक ऊपर एक छोटी स्क्रीन मिलती है।
इसमें एक इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास छत भी है, जो अपारदर्शी से पारदर्शी में बदल सकती है।
परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार में 31-लीटर फ्रंक और 509-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें एक 360-डिग्री कैमरा और सुरक्षा के लिए लेवल-4 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुइट भी मिलता है।
पावरट्रेन
2 माेटर से लैस है यह गाड़ी
इलेक्ट्रिक कार के तीनों वेरिएंट में ड्यूल मोटर मिलती है, जिसकी मदद से बेस और S वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.2 सेकेंड का समय लेती है और अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है।
तीनों में 102kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो 435-610 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
350kW DC फास्ट चार्जर के साथ बैटरी को 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 2.34 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हैं।