महिंद्रा XEV 9e और BE 6 ने BNCAP में शानदार प्रदर्शन, जानिए कितनी मिली रेटिंग
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XEV 9e और BE 6 ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।
महिंद्रा XEV 9e ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 32 में से 32 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक प्राप्त किए।
दूसरी तरफ BE 6 ने वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 में से 31.97 और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं।
BE 6
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है BE 6
महिंद्रा BE 6 कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है, जिसमें 6 सुविधाएं मानक तौर पर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसमें 6 एयरबैग, ऑटो पार्क असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) सुविधाएं मिलती हैं।
सुरक्षा के लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक दी है। इसकी कीमत 18.90 लाख से 26.90 लाख रुपये के बीच है।
XEV 9e
XEV 9e में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर
कार निर्माता ने XEV 9e को 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 360-डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस किया है।
इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक की भी पेशकश की गई है, जो लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स देता है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV के सभी पहियो में डिस्क ब्रेक और हिल होल्ड कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। इसकी कीमत 21.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।