Page Loader
हुंडई स्टारिया MPV ग्लोबल एक्सपो में होगी प्रदर्शित, जानिए क्या है इसकी खासियत 
हुंडई स्टारिया MPV को ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई स्टारिया MPV ग्लोबल एक्सपो में होगी प्रदर्शित, जानिए क्या है इसकी खासियत 

Jan 13, 2025
06:25 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अपनी स्टारिया MPV को 17 जनवरी से दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित कर सकती है। हुंडई स्टारिया वैश्विक स्तर पर हाइब्रिड, V6 पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में बेची जाती है। यह प्रीमियम MPV फोल्डेबल चेयर, LCV ट्रिम्स पर स्लाइडिंग कार्गो फ्लोर, लगेज पार्टीशन टेबल, टेलगेट पर मल्टी-हैंगर, सेकंड-रो कैप्टन सीट्स के लिए लाउंज सीट्स के साथ 'रिलैक्सेशन मोड' जैसी सुविधाओं से लैस है।

लुक 

ऐसा है गाड़ी का लुक 

हुंडई स्टारिया में स्पेसशिप से प्रेरित फ्रंट फेसिया में हॉरिजॉन्टल LED लाइट बार, एक बड़ा ग्रिल सेक्शन और बड़े ग्लास पैनल दिए गए, जो एक हवादार अपील प्रदान करती है। लेटेस्ट कार में पीछे पिक्सेलेटेड डिटेलिंग के साथ वर्टिकल LED टेललैंप, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक और टॉप-स्पेक ग्रेड में AWD सिस्टम दिया है। टूरर वेरिएंट को 9 और 11-सीटर विकल्प में खरीदा जा सकता है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं।

पावरट्रेन 

गाड़ी में मिलते हैं ये पावरट्रेन विकल्प 

गाड़ी में हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.6-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह संयुक्त 242hp की पावर और 367Nm का टॉर्क देता है। दूसरा 3.5-लीटर V6 पेट्रोल और तीसरा डीजल इंजन मिलता है। सुरक्षा के लिए ADAS सूट, स्मार्ट की, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। स्टारिया के टूरर वर्जन की कोरिया में कीमत 3.65 करोड़ वॉन (लगभग 21.50 लाख रुपये) है।