MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट बिना आवरण के आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
MG मोटर्स की आगामी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को बिना किसी आवरण के देखा गया है। इसे मेजेस्टोर नाम से उतारा जा सकता है।
इस मॉडल के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई MG मैजेस्टर का डिजाइन विदेशी बाजारों में बेची जाने वाली मैक्सस टेरिटरी SUV से मिलता-जुलता है।
इसके अलावा, ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे ताजा बनाते हैं।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर में क्या होगा नया?
अपडेटेड MG ग्लॉस्टर में पतले स्लिट-जैसे DRL हैं, जो एक विस्तृत कंट्रास्ट ब्लैक ग्रिल के साथ मर्ज किए गए हैं। DRL के नीचे वर्टीकल स्टैक्ड हेडलैंप लगे हैं।
मैजेस्टर का सिल्हूट अपने पुराने मॉडल के समान दिखता है, जिसमें व्हील आर्च के चारों ओर शोल्डर लाइंस और दरवाजों के नीचे क्लैडिंग का उपयोग किया है।
लेटेस्ट कार में काली खिड़की की चौखट के साथ एक कंट्रास्ट काली छत, पीछे की ओर मैजेस्टर में एक नया कनेक्टेड टेललैंप सेटअप मिलता है।
इंटीरियर
इंटीरियर में क्या मिलेगा बदलाव?
इंटीरियर में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन, सेंटर कंसोल में ग्रैब हैंडल से घिरा 2-फोन वायरलेस चार्जिंग पैड होगा, जबकि गियर सिलेक्टर को सेंटर कंसोल से हटा दिया है।
गाड़ी में 3 लॉकिंग डिफरेंशियल और दूसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सीट्स का विकल्प जारी रहेगा।
इसे 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड और ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4X2 और 4X4 दोनों मॉडल पेश किए जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा माॅडल की 39.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।