स्कोडा स्लाविया से टाटा हैरियर तक, देश में उपलब्ध हैं ये 5-स्टार रेटिंग गाड़ियां
देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोग सुरक्षित गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माताओं ने कार के सेफ्टी फीचर्स की ओर अपना पूरा ध्यान लगा दिया है। वर्तमान में भारतीय बाजार में कई गाड़ियां उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं भारत में उपलब्ध उन गाड़ियों के बारे में जिन्हे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार NCAP रेटिंग मिली है।
क्या होता है NCAP क्रैश टेस्ट?
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाली कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है। इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं। इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
स्कोडा स्लाविया: कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा स्लाविया सेडान में क्रोम-सराउंड बटरफ्लाई ग्रिल, स्वेप्ट-बैक डुअल-पॉड LED हेडलाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 16-इंच के डिजाइनर व्हील दिए हैं। अंदर, कार में एक ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हवादार फ्रंट सीटें, 8.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। बता दें कि यह 1.0-लीटर TSI इंजन (113hp/175Nm) या 1.5-लीटर TSI EVO यूनिट (148hp/250Nm) पर चलता है।
हुंडई वरना: कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू
हुंडई वरना में ब्लैक-आउट 'पैरामीट्रिक' ग्रिल, बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, एक फुल-चौड़ाई वाले DRLs, कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप और 16-इंच के डिजाइनर व्हील दिए गए हैं। इसके विशाल केबिन में वेंटलेटेड सीटें, एक स्विचेबल-टाइप टच-आधारित इंटरफ़ेस, एक प्रीमियम 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यह 1.5-लीटर के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (113.4hp/144Nm) या 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (158hp/253Nm) द्वारा संचालित है।
फॉक्सवैगन वर्टस: कीमत 11.48 लाख रुपये से शुरू
फॉक्सवैगन वर्टस में एक लंबा बोनट, L-आकार के DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्मूथ क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, LED टेललाइट्स और 16 इंच के चमकदार काले मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। इसमें स्पोर्टी 5-सीटर केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 10.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है। यह या तो 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (114hp/175Nm) या 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट (148hp/250Nm) द्वारा संचालित होती है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी डिजाइन मिला है। इसमें C-आकार के DRLs, वर्टिकल LED टेललैंप और डुअल-टोन 18-इंच रग्ड व्हील के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में वॉइस-कंट्रोल सनरूफ, एक प्रीमियम 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम और 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। यह 2.0-लीटर, mStallion टर्बो-पेट्रोल यूनिट (200hp/380Nm) या 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन पर दो ट्यून्स में चलता है, जो क्रमशः 130hp/300Nm और 172hp/370Nm पावर जनरेट करने में सक्षम है।
टाटा हैरियर: कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में फेसलिफ्ट हैरियर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। 2023 टाटा हैरियर में एक पैरामीट्रिक डिजाइन का ग्रिल, बंपर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप, अनुक्रमिक संकेतक और एयरो इंसर्ट के साथ ब्लैक-आउट 18-इंच के पहिये मिलते हैं। इसके विशाल 5-सीटर केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, वॉयस-कंट्रोल पैनोरमिक सनरूफ, ब्लैक-आउट 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-आधारित डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 2.0-लीटर "क्रायोटेक" टर्बो-डीज़ल इंजन (168hp/350Nm) लगा है।