कैडिलैक एस्केलेड ESV है दुनिया की सबसे बड़ी SUV, जानिए इसकी खासियत
वर्तमान में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मॉडल बन चुके हैं। बड़े आकार के कारण ये सड़क पर अलग ही प्रभाव दिखाती हैं। अब सड़कों पर एक से बढ़कर एक बड़ी SUV नजर आती हैं। आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी SUV कैडिलैक एस्केलेड ESV के बारे में बता रहे हैं, जिसकी लंबाई जानकर चौंक जाएंगे। आइये जानते हैं इस फुल साइज लग्जरी कार में क्या कुछ खास मिलता है।
इतनी है गाड़ी की लंबाई
दुनिया की सबसे बड़ी SUV कैडिलैक एस्केलेड ESV की सबसे खास बात इसकी लंबाई है, जो 227-इंच है। इसके अलावा चौड़ाई 81.1-इंच, ऊंचाई 76.4-इंच और व्हीलबेस 134.1-इंच है। यह 3 पंक्ति वाली SUV 7 और 8-सीटर विकल्पों में आती है, जिसमें 22- इंच के पहिए, हैंड्स-फ्री पावर लिफ्टगेट और LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। इसमें बिना किसी आवाज के बंद होने वाले दरवाजे, मसाज और मैमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलती हैं।
केबिन में आराम से बैठने की मिलती है जगह
आकार में बड़ी होने के कारण एस्केलेड ESV के इंटीरियर में 143 घन फीट का कार्गो स्पेस मिलता है। इस कारण यात्री बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक आरामदायक सफर कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम नजर आने वाले इंटीरियर में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, AKG साउंड सिस्टम सफर को मजेदार बना देता है। इसमें एक घुमावदार 38-इंच की OLED डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए हैंड्स-फ्री ड्राइवर असिस्ट तकनीक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस है।
गाड़ी में दिए हैं 3 पावरट्रेन विकल्प
जनरल मोटर्स के लग्जरी ब्रांड कैडिलैक की इस बड़ी SUV में पावरट्रेन के 3 विकल्प दिए गए हैं। इनमें एक 6.2-लीटर V8 इंजन, दूसरा 6.2-लीटर सुपरचार्च्ड V8 और तीसरा 3.0L ड्यूरामैक्स टर्बो डीजल I6 इंजन दिया है। इसके साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम दिया है। इस कारण यह सबसे बड़ी गाड़ी ऑफ-रोड पर भी चलाई जा सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 89,590 डॉलर (करीब 74.50 लाख रुपये) है।