टोयोटा लैंड क्रूजर 300 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी लैंड क्रूजर 300 को लॉन्च कर दिया है। SUV को 2 वेरिएंट्स- ZX और GR-S में पेश किया है।
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को 2 रंगों- प्रीशियस व्हाइट पर्ल, एक प्रीमियम मल्टीलेयर फिनिश और एटीट्यूड ब्लैक में बेचा जाएगा।
इस गाड़ी के लिए कंपनी ने सभी डीलरशिप पर बुकिंग खोल दी है और इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत में लाकर बेचा जाएगा।
लुक
ऐसा है गाड़ी का लुक
लैंड क्रूजर 300 के GR-S वेरिएंट को विशेष रूप से ऑफ-रोड के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें डिफरेंशियल लॉक, बेहतर शॉक एब्जॉर्बर और स्पोर्टियर स्टांस शामिल हैं।
लेटेस्ट कार में दमदार ग्रिल, गढ़े हुए बंपर और एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम (AHS) वाले LED हेडलैंप दिए गए हैं।
GR-S वेरिएंट एक्सटीरियर ब्लैक एक्सेंट, आक्रामक बंपर और GR बैजिंग से लैस है। दूसरी तरफ गाड़ी के केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच सामग्री और हाई-एंड ट्रिम डिटेलिंग मिलती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है गाड़ी
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा लैंड क्रूजर का ड्राइवर-केंद्रित कॉकपिट एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 31.24cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
गाड़ी की आगे की सीटों में मेमोरी फंक्शन के साथ 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है।
ZX वेरिएंट न्यूट्रल बेज और ब्लैक में और GR-S वेरिएंट ब्लैक और डार्क रेड इंटीरियर थीम मिलती है। गाड़ी में i-कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम, 14-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और कई USB पोर्ट भी हैं।
सेफ्टी फीचर
गाड़ी में मिलती है ये सुरक्षा सुविधाएं
सुरक्षा के लिए गाड़ी में प्री-कोलिजन सिस्टम (PCS), लेन ट्रेसिंग असिस्ट (LTN), लेन डिपार्चर अलर्ट (LDA) और डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल (DRCC) जैसी सुविधाएं हैं।
इसके अलावा इसमें 10 SRS एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम से लैस टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 के फीचर्स दिए हैं।
इसमें टोयोटा के AWD इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट (AIM), मल्टी-टेरेन सिलेक्ट (MTS) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर की सुविधा भी है, जो विकट स्थितियों में गाड़ी को नियंत्रित करने के लिए सहायता प्रदान करती हैं।
कीमत
इतनी है लैंड क्रूजर की कीमत
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन दिया है, जो 4,000rpm पर 304bhp की पावर और 1,600-2,600rpm पर 700Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन के लिए 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है, जिसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से जोड़ा गया है।
भारतीय बाजार में लैंड क्रूजर के ZX वेरिएंट की कीमत 2.31 करोड़ रुपये है, जबकि GR-S वेरिएंट को 2.41 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।