कार में लगातार कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान
गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनर (AC) के बिना कार चलाना बहुत मुश्किल होता है। आरामदायक सफर के लिए वर्तमान में यह सुविधा अनिवार्य हो गई है। इसका ज्यादा उपयोग गाड़ी का माइलेज घटाने के साथ इंजन को भी नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा AC का अनुचित उपयोग आपके शरीर के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। आइये जानते हैं गाड़ी में AC के ज्यादा इस्तेमाल से गाड़ी और आपके शरीर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ते हैं।
लगातार इस्तेमाल से होती है घुटन
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान एयर-कंडीशनर इस्तेमाल शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इस दौरान कार के अंदर हवा का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है और ऑक्सीजन की कमी होने से घुटन बढ़ने लगती है। कई लोग गाड़ी से बाहर निकलने के बाद भी AC चालू रखते हैं और तेज धूप से वापस आकर ठंड़ी कार में बैठ जाते हैं। अंदर-बाहर के तापमान का अंतर थर्मल शॉक और लंबे समय में हृदय रोग का कारण बन सकता है।
केबिन में बनी रहती है दुर्गंध
कार के इंजन और एयर कंडीशनर को एक ही समय में चालू करना सही नहीं होता है। इससे जहरीली हवाएं और दुर्गंध केबिन के बाहर नहीं निकलती, जो हानिकारक होती हैं। AC हवा को बदले बिना केवल ठंड़ी कर प्रसारित करता है। इस कारण हवा में बैक्टीरिया बने रहते हैं और यह इन्हें और बढ़ा देता है, जिससे श्वास रोग होने का खतरा रहता है। इसलिए, केबिन को साफ रखें और बीच-बीच में खिड़कियां खोलकर ताजा हवा अंदर आने दें।