टाटा कर्व EV की बैटरी लेकर जानकारी आई सामने, जानिए कितनी रेंज देगी
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व SUV-कूपे के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 7 अगस्त को घोषित करने जा रही है। इससे पहले कार निर्माता इसके फीचर्स और डिजाइन का खुलासा कर चुकी है।
अब इसके बैटरी पैक और पावरट्रेन की जानकारी सामने आई है। कर्व EV 2 बैटरी विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें टॉप-स्पेक में 55kWh बैटरी और सिंगल मोटर से लैस होगा।
यह सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज देगी। हालांकि, निचले वेरिएंट की जानकारी अभी नहीं मिली है।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा कर्व EV का बाहरी डिजाइन
कर्व EV के एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट में दोनों तरफ LED DRLs दिए हैं, जिन्हें टाटा लोगो के ऊपर एक LED लाइट बार से जोड़ा गया है।
इसमें बंपर के किनारों पर त्रिकोणीय क्लस्टर, ढलानदार छत, चमकदार काली साइड सिल्स और व्हील आर्च, सामने के दरवाजों पर EV बैजिंग और बड़े ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में ब्लैक-आउट छत, स्प्लिट स्पॉइलर, पीछे LED टेललाइट्स, बूट-लिड की चौड़ाई तक LED लाइट बार फैली हुई है।
चार्जिंग
10 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 100 किलोमीटर
फीचर्स के मामले में, टाटा कर्व EV पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीट्स से लैस होगी। इसके अलावा पावर्ड टेलगेट, फ्लश डोर हैंडल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल की सुविधा भी दी जाएगी।
यह इलेक्ट्रिक कार को DC फास्ट चार्जर से 10 मिनट चार्जर कर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इसकी कीमत 18-24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी और EV BYD अट्टो-3, MG ZS EV और महिंद्रा XUV400 से मुकाबला करेगी।