हर कार में जरूर होने चाहिए ये सेफ्टी फीचर, दुर्घटना की संभावना होगी कम
क्या है खबर?
वर्तमान में नई कार खरीदते समय लुक, कलर और आरामदायक सुविधाओं के साथ सेफ्टी फीचर्स काे भी पूरी तवज्जो दी जाती है।
ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कार निर्माता भी अपनी गाड़ियों को एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस कर रही हैं।
केंद्र सरकार ने भी स्वदेशी क्रैश टेस्ट प्रोग्राम BNCAP को लागू कर वाहन निर्माताओं को अपने वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
आइये जानते हैं नई कार खरीदते समय कौन-कौनसी सुविधाएं होनी जरूरी है।
एयरबैग
कारों में सुरक्षा के लिए जरूरी हैं एयरबैग
एयरबैग महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है, जो कार में जरूर होना चाहिए। ये दुर्घटना के दौरान सवारों को गाड़ी के अंदरूनी हिस्से से टकराने से रोकते हैं।
साथ ही रियर-व्यू कैमरा की सुविधा कार के पीछे का दृश्य दिखाती है और पार्किंग के दौरान पीछे टकराने से बचाती है।
इसके अलावा एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर ना केवल गाड़ी को स्थिर गति पर चलाता है, बल्कि सामने चल रहे वाहन के हिसाब से रफ्तार को ऑटोमैटिक एडजेस्ट कर सकता है।
ब्रेकिंग सिस्टम
ABS अचानक ब्रेक लगाने पर कार को करता है कंट्रोल
अचानक से ब्रेक लगाने पर कार फिसल सकती है, लेकिन एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की मदद से इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम सेंसर के उपयोग से संभावित दुर्घटना की स्थिति का पता लगाकर ऑटोमैटिक रूप से ब्रेक लगाने में सक्षम है।
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम अचानक से सामने आने वालों वाहनों से चालक को सतर्क करता है, जबकि लेन-कीपिंग अलर्ट फीचर हाइवे पर गाड़ी लेन के भीतर चलाने में सहायता करता है।