हुंडई भारत में लॉन्च कर सकती है जेनेसिस GV80 लग्जरी कार, कराया टेडमार्क
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अपनी लग्जरी कार शाखा जेनेसिस को भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है। इसी को लेकर कंपनी ने भारत में जेनेसिस GV80 के लिए डिजाइन को ट्रेडमार्क कराया है। यह ट्रेडमार्क अक्टूबर 2023 में इन गाड़ियों के अपडेट मॉडल को वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के तुरंत बाद दायर किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि जेनेसिस की लग्जरी कूपे-SUV जल्द भारतीय सड़कों पर नजर आएगी।
इन फीचर्स के साथ आएगी जेनेसिस GV80
जेनेसिस GV80 में बड़ी पेंटागोनल ग्रिल के साथ स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जिसमें रेक्ड विंडस्क्रीन के साथ स्टाइलिश ढलान वाली छत दी है। लग्जरी कार में बड़े 22-इंच के अलॉय व्हील, लाल-पेंटेड 4-पॉट मोनोब्लॉक ब्रेक कैलीपर्स, LED टेल लाइट्स, डायनामिक वेलकम लाइट्स भी दी गई हैं। केबिन में 27-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम को इंटीग्रेट करता है। डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई में AC वेंट और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है।
3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है GV80
GV80 वैश्विक स्तर पर 3 इंजन विकल्पों में आती है। मानक वेरिएंट में 2.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 296bhp की पावर और 422Nm टॉर्क पैदा करता है। शक्तिशाली वेरिएंट में 3.5-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 375bhp की पावर और 530Nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा विकल्प 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक सुपरचार्जर के साथ 3.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (409bhp/549Nm) दिया है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।