Page Loader
टाटा कर्व की सेफ्टी रेटिंग हुई लीक, जानिए इसमें क्या सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी
टाटा कर्व की कीमत 7 अगस्त को घोषित की जाएगी (तस्वीर: एक्स/@TataMotors_Cars)

टाटा कर्व की सेफ्टी रेटिंग हुई लीक, जानिए इसमें क्या सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी

Jul 23, 2024
10:22 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व SUV-कूपे से पर्दा उठा दिया है और 7 अगस्त को इसकी कीमत घोषित की जाएगी। इससे पहले गाड़ी की सेफ्टी रेटिंग लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा कर्व ने ग्लोबल NCAP और भारत NCAP क्रैश टेस्ट दोनों में 5-स्टार स्कोर किया है। ऐसे में यह कंपनी के 5-स्टार रेटेड- पंच, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियों के काफिले में शामिल हो गई है।

सेफ्टी फीचर 

कर्व में मिलेंगी ये सुरक्षा सुविधाएं 

कर्व की सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रोल ओवर शमन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार हिल होल्ड कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और EBD के साथ ABS के साथ आएगी। कर्व में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और लेवल-2 ADAS तकनीक भी उपलब्ध होगी। इन सुरक्षा सुविधाओं ने ही गाड़ी को 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में मदद की है।

मजबूत बॉडी 

मजबूत बॉडी के साथ आएगी कर्व 

टाटा की यह एक्टिव.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित, जिसमें मजबूत बॉडी इस्तेमाल की है। इसे GNCAP और BNCAP के निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है। मौजूदा सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म को भविष्य में पेश किए जाने वाले सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का सपोर्ट के लिए भी तैयार किया है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये और ICE मॉडल को 10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।