बारिश में कैसे बढ़ाएं कार की विजिबिलिटी? अपनाएं ये आसान तरीके
देश के कुछ इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान कार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अगर आप इस मौसम में कुछ बातों का ख्याल नहीं रखेंगे तो गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। बारिश के मौसम में अक्सर सड़क पर गाड़ी की विजिबिलिटी कम हो जाती है। सामने से आता वाहन दिखाई नहीं देने पर टक्कर होने की संभावना बढ़ जाती है। आइये जानते हैं तरीके, जिनकी मदद से कार की विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं।
सही स्थिति में रखें विंडशील्ड वाइपर
गाड़ी पर बारिश के पानी काे साफ कर दृश्यता को बेहतर बनाने में वाइपर का अहम रोल होता है, इसलिए पुराने या घिस चुके वाइपर ब्लेड को बदलना जरूरी है। साथ ही विंडशील्ड साफ रखने के लिए वॉशर फ्लुइड का उपयोग करें। हेडलाइट्स में गंदगी जमा होने पर रोशनी धुंधली होने के साथ फोकस बिगड़ जाता है, इसलिए इन्हें नियमित रूप से साफ करते रहें। भारी बारिश में हाई बीम की बजाय लो बीम और फॉग लाइट्स का उपयोग करें।
डिफॉगिंग सिस्टम को रखें चालू
बारिश के दौरान खिड़कियां बंद होने से विंडशील्ड पर कोहरा जमा हो जाता है। ऐसे में सामने का दृश्य देखना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए डीफॉगिंग सिस्टम चालू रखना और एंटी-फॉग स्प्रे का उपयोग करना सही रहता है। साथ ही बारिश में हेडलाइट्स और टेललाइट्स चालू रखकर ड्राइविंग करनी चाहिए, जिससे आगे-पीछे चल रहे वाहनों को आपकी गाड़ी की उपस्थिति का आभास हो सके। इसके अलावा स्पीड धीमी रखकर आप गाड़ी पर बेहतर कंट्रोल रख सकते हैं।