ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की घट गई कीमत, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकाया ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप की कीमतों में कटौती की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए लागू है। स्टॉक खत्म होने तक आप स्कूटर की खरीद पर 31,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही कई फाइनेंस स्कीम्स का भी लाभ पाने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक विशेष योजना के तहत 1 रुपये में कोई भी ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं।
कटौती के बाद इतनी है नई कीमत
ओकाया के ऑफर के तहत अब फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 78,557 रुपये से घटकर 74,899 रुपये हो गई है। दूसरी तरफ मोटोफास्ट 1.54 लाख रुपये की बजाय 1.29 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी के साथ फास्ट F3 अब 1.09 लाख रुपये और फास्ट F4 को 1.19 लाख में खरीद सकते हैं। इसी प्रकार फास्ट F2B, फास्ट F2T और फास्ट F2F की कीमत अब क्रमश: 94,998 रुपये, 94,998 रुपये और 83,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
फेराटो डिसरप्टर बाइक पर नहीं मिलेगा ऑफर
इस ऑफर के तहत कंपनी न्यूनतम 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। कंपनी ने बताया कि उसकी स्कूटर रेंज को 2,999 रुपये की शुरुआती EMI के साथ घर ले जा सकते हैं। ओकाया यह ऑफर फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक पर नहीं दे रही है। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई यह मोटरसाइकिल 129 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।