ढलान पर इंजन बंद कर कार चलाना हो सकता है खतरनाक, होते हैं ये नुकसान
क्या है खबर?
अक्सर लोग ईंधन बचाने के लोभ में ढलान पर इंजन बंद कर कार चलाते हैं। हकीकत में यह तरीका फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है।
इससे आपके इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम में खराबी आ सकती है। साथ ही ऐसा करना आपके लिए हादसे का कारण बन सकता है।
जब भी पहाड़ों पर जाएं, तो ढलान पर गाड़ी का इंजन बंद करने की भूल ना करें।
कार गाइड में जानते हैं ऐसा करने पर क्या नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ब्रेकिंग सिस्टम
इंजन बंद होने से फेल हो सकते हैं ब्रेक
ढलान पर कार का इंजन बंद करने से गाड़ी के पावर ब्रेक्स काम नहीं करते हैं। इससे ब्रेक सिस्टम दबाव बढ़ जाता है और ब्रेक्स के ओवरहीट होने और ब्रेक फेल होने की संभावना बढ़ जाती है।
ब्रेक लगाना मुश्किल हो जाता है और कंट्रोल नहीं होने से हादसा हो सकता है।
इंजन बंद होने पर पावर स्टीयरिंग भी काम नहीं करती, जिससे स्टीयरिंग व्हील घुमाना कठिन हो जाता है। स्टीयरिंग पर कंट्रोल कमजोर पड़ने से दुर्घटना हो सकती है।
नुकसान
इंजन में आ सकती है खराबी
ढलान पर गाड़ी की गति को नियंत्रित करने के लिए इंजन ब्रेकिंग जरूरी है। इंजन बंद होने से यह सुविधा काम नहीं करती, जिससे ब्रेक्स पर दबाव बढ़ जाता है।
ऐसे गाड़ी चलाने से फ्यूल पंप और लुब्रिकेशन सिस्टम भी बंद हो जाते हैं, जिससे इंजन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसके अलावा, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी ठीक से काम नहीं करता। एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) भी काम नहीं करेगा और पहिए जाम होकर कार फिसल सकती है।