
कार चलाते समय ऐसे करें GPS नेविगेशन का सुरक्षित उपयोग, नहीं आएगी कोई परेशानी
क्या है खबर?
वर्तमान में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के बिना कार चलाना बेहद मुश्किल होता है। इस फीचर की मदद से आप गंतव्य की आसानी से खोज कर सकते हैं।
किसी भी स्थान का पता लगाकर उस तक पहुंचना आसान बन जाता है। मोबाइल फोन या कार के GPS सिस्टम का इस्तेमाल इतना आसान भी नहीं होता है। कई बार इसके कारण आप परेशानी में भी फंस सकते हैं।
आइये जानते हैं सुरक्षित ड्राइविंग के लिए GPS नेविगेशन का उपयोग कैसे करें।
वॉयस डायरेक्शन
वॉयस डारेक्शन फीचर का करें इस्तेमाल
GPS का उपयोग करते समय आपको मैप से संबंधित या गंतव्य निर्धारित करने या सही मार्ग ढूंढने में दिक्कत आ सकती है।
ऐसे में कार से यात्रा पर निकलने से पहले सब कुछ पहले से निर्धारित कर लेना चाहिए, ताकि बाद में समय बर्बाद ना हो।
कुछ GPS आधारित नेविगेशन ऐप्स में वाॅयस डायरेक्शन की सुविधा होती है, जो बोलकर आपको मार्ग के बारे में बताती रहती है। इसे आपको बार-बार स्क्रीन पर नहीं देखना होगा और ध्यान नहीं भटकेगा।
सहयोग
सह-यात्री का लें सहयोग
आप बार-बार GPS स्क्रीन देखेंगे, तो सड़क से ध्यान हटने के कारण दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है।
इस काम के लिए आप पास वाली सीट पर बैठे यात्री का सहयोग ले सकते हैं। वह GPS डिवाइस को देखकर आपको दिशा-निर्देश देने का काम कर सकता है।
इसके अलावा यह पूरी तरह से भरोसेमंद सिस्टम नहीं है। यह ट्रैपिक जाम और प्रतिबंधित सड़क की भविष्यवाणी नहीं करता। भटकाव से बचने के लिए रास्ते का पहले से पता होना चाहिए।