क्या 2025 होंडा एक्टिवा से बहेतर है TVS जुपिटर स्मार्टएक्सोनेक्ट? तुलना से समझें
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले अपने एक्टिवा 125 का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए होंडा एक्टिवा को एडवांस सुविधाओं और डिजाइन अपग्रेड के साथ नए OBD2B मानदंडों के अनुरूप बनाया है। यह भारतीय बाजार में TVS जुपिटर 125 के टॉप स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट से मुकाबला करेगा। अगर, आप इनमें से किसी एक स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जानिए कौन-सा स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
ऐसा है दोनों स्कूटर का डायमेंशन
एक्टिवा पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सायरन ब्लू, रिबेल रेड मेटैलिक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट रंगों में पेश किया है। इसकी लंबाई 1,850mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1,170mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है, जबकि फ्यूल टैंक 5.3-लीटर का है। दूसरी तरफ जुपिटर 2 रंगों- एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रॉन्ज में उपलब्ध है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1,852mm, 691mm और 1,168mm है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm और फ्यूल टैंक 5.1-लीटर का है।
दोनों स्कूटर का ऐसा है डिजाइन
नए होंडा एक्टिवा का डिजाइन पुराने मॉडल के समान ही है, जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, LED हेडलाइट, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया है। स्कूटर को प्रीमियम टच देने के लिए गहरे भूरे रंग की सीट और आंतरिक पैनलों सहित सूक्ष्म डिजाइन अपडेट मिला है। दूसरी ओर TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं।
दोनों स्कूटर में मिलती हैं ये कनेक्टिविटी सुविधाएं
2025 एक्टिवा 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2-इंच TFT डैशबोर्ड मिलता है। यह होंडा रोडसिंक ऐप को सपोर्ट करता है और नेविगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है। इसमें एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी है। दूसरी तरफ TVS मोटर का स्कूटर 'स्मार्टएक्सटॉक' और 'स्मार्टएक्सट्रैक' के साथ ब्लूटूथ कनेक्टेड TFT डिजिटल क्लस्टर के साथ आता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, वॉयस असिस्टेंस, सोशल मीडिया अलर्ट और स्पोर्ट्स स्कोर की सुविधा मिलती है।
ऐसे हैं स्कूटर्स के पावरट्रेन
2025 एक्टिवा में OBD2B मापदंड़ों के अनुरूप 124cc 4-स्ट्रोक SI इंजन दिया है, जो 8.3bhp की पावर और 10.15Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी है, जो लंबे समय तक रुकने के दौरान इंजन को ऑटोमैटिक बंद कर ईंधन बचाता है। TVS जुपिटर में 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन (8.3bhp/10.5Nm) से लैस है। दोनों में ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।
किफायती है TVS स्कूटर
अपडेटेड होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआती कीमत 94,422 रुपये से शुरू होकर 97,146 रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ जुपिटर के स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट की कीमत 90,721 रुपये (एक्स-शोरूम) है। दोनों स्कूटर अब TFT स्क्रीन से लैस हैं। इसके अलावा अन्य फीचर और इंजन की क्षमता लगभग बराबर है हालांकि, एक्टिवा में आपको ज्यादा रंग विकल्प मिलते हैं। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो जुपिटर किफायती विकल्प है। ऐसे में हमारा वोट TVS के स्कूटर को जाता है।