होंडा ने भारत में बंद की एक्स-ब्लेड बाइक, जानिए क्या रहा कारण
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी एक्स-ब्लेड बाइक को बंद कर दिया है। इसे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है। हालांकि, देशभर के डीलर्स के पास इस मॉडल की कुछ बाइक्स उपलब्ध हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि बचे हुए स्टॉक पर डीलर अच्छी छूट की पेशकश कर सकते हैं। इसे पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह मोटरसाइकिल अच्छी बिक्री हासिल नहीं कर पाई।
इन सुविधाओं के साथ आती थी एक्स-ब्लेड
होंडा एक्स-ब्लेड पहली जनरेशन की CB हॉर्नेट 160R पर आधारित है, जिसमें ब्लैक-आउट वाइजर के साथ एंगुलर LED हेडलाइट यूनिट और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक के साथ आक्रामक लुक मिलता था। इसमें अपडेटेड अंडर-काउल और फ्रंट फोर्क कवर, स्टेप-अप सीट, ड्यूल-आउटलेट मफलर, LED टेल लैंप और नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए। मोटरसाइकिल में इंजन किल-स्विच के साथ-साथ हजार्ड लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता था। ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे डिस्क और पीछे ड्रम की सुविधा थी।
बाइक की इतनी रही थी कीमत
दोपहिया वाहन में 162cc सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi इंजन दिया गया था, जो होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) से लैस था। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 13.67hp की पावर और 14.7Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन की PGM-Fi सिस्टम बेहतर ईंधन दक्षता और इंजन प्रदर्शन के लिए इष्टतम वायु और ईंधन मिश्रण प्रदान करती है। मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स तथा पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता था। इसकी अंतिम ज्ञात कीमत 80,975 रुपये (एक्स-शोरूम) रही है।