Page Loader
अपडेटेड TVS जुपिटर 110 पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
TVS जुपिटर 110 को नए लुक में अपडेट करने की तैयारी की जा रही है (तस्वीर: TVS मोटर)

अपडेटेड TVS जुपिटर 110 पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

Jun 15, 2024
11:18 am

क्या है खबर?

TVS मोटर भारतीय बाजार में अपडेटेड जुपिटर 110 स्कूटर पेश करने पर काम कर रही है। वर्तमान में आगामी स्कूटर महाराष्ट्र में परीक्षण चरण में है। अपडेटेड TVS ज्युपिटर मौजूदा जनरेशन के मॉडल की तुलना में अधिक स्पोर्टी होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव नए डिजाइन की टेल लैंप होगी। इसके अलावा लुक को आकर्षक बनाने के लिए LED सेटअप दिया जा सकता है और नए रंग विकल्प भी पेश किए जा सकते हैं।

फीचर्स 

ऐसे होंगे नए जूपिटर के फीचर्स 

आगामी TVS जुपिटर में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा हार्डवेयर अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट में डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलने की संभावना है। इसमें मौजूदा मॉडल के समान USB चार्जिंग पोर्ट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक शामिल होगी, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और वॉयस नेविगेशन की सुविधा प्रदान करता है।

कीमत 

मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहेगी कीमत 

अपडेटेड TVS जूपिटर को मौजूदा मॉडल के समान 109.7cc, एयर-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा जाएगा, जो 7.77bhp की अधिकतम पावर और 8.8Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। मौजूदा जुपिटर की शुरुआती कीमत 73,340 रुपये (एक्स-शोरूम) है। डिजाइन अपग्रेड और नए रंग विकल्पों को देखते हुए आगामी जूपिटर की कीमत अधिक होगी। इस स्कूटर का भारतीय बाजार में मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G से है।