TVS अपाचे RTR 160 रेसिंग एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल अपाचे RTR 160 का नया रेसिंग एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। TVS अपाचे RTR 160 रेसिंग एडिशन डिजाइन, रंग और फीचर्स सहित कई अपडेट के साथ आती है। इसे एक्सक्लूसिव मैटर ब्लैक बॉडी कलर के साथ पेश किया है, जो रेस-प्रेरित कार्बन फाइबर ग्राफिक्स के साथ रेसिंग एडिशन लोगो के साथ लाल अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टी दिखता है।
बाइक में मिलते हैं ये फीचर
अपाचे RTR 160 रेसिंग एडिशन का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, लेकिन लुक रेसिंग बाइक्स जैसा दिखता है। साथ ही दोपहिया वाहन में एक डिजिटल LCD क्लस्टर दिया है, जो कई जानकारी प्रदर्शित करता है। यह मोटरसाइकिल TVS स्मार्टएक्सनेक्ट तकनीक से लैस है, जो नेविगेशन और नोटिफिकेशन के लिए वॉयस असिस्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक का सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सुविधा मौजूदा मॉडल के समान है।
107 किमी/घंटा है बाइक की टॉप स्पीड
अपाचे RTR 160 रेसिंग एडिशन में 160cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,750rpm पर 15.8bhp की पावर और 6,500rpm पर 12.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है। इसमें कम गति पर सहज सवारी के लिए ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी के साथ 3 राइड मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन की सुविधा मिलती है। अपाचे रेसिंग एडिशन की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।