होंडा NX125 भारत में हो सकता है लॉन्च, कंपनी ने दायर किया पटेंट
जापानी कंपनी होंडा चीन में लोकप्रिय NX125 स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए यहां पेटेंट दायर किया गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि यह चीनी मॉडल से मिलता-जुलता है। यह शार्प डिजाइन और आकर्षक मैक्सी-स्टाइल के साथ युवा के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। भारतीय बाजार में यह TVS एनटॉर्क 125, सुजुकी एवेनिस, यामाहा रे ZR 125 और अप्रिलिया SR 125 जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।
इन फीचर्स से लैस है NX125
NX125 एक स्पोर्टी स्कूटर है, जिसे ड्यूल-टोन रंग विकल्पों और स्पोर्टी ग्राफिक्स से आकर्षक लुक दिया है। इसमें ड्यूल-टोन LED हेडलाइट्स और पोजिशन लाइट्स और हीरे के आकार की टेल लाइट मिलती हैं। इसके अलावा अलॉय व्हील्स, कॉम्पैक्ट वाइजर, स्पोर्टी रियर-व्यू मिरर, सिंगल-पीस सीट, मजबूत ग्रैब रेल और LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा होगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक, सामान रखने के लिए आगे और सीट के नीचे स्टोरेज के साथ USB चार्जिंग पोर्ट दिया है।
वजन में हल्का होगा NX125
चीन में NX125 को 125cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन और CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है, जो 9ps की पावर और 9.87Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इसे 88 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम है। स्कूटर में 6-लीटर का फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 110mm है और वजन 106 किलोग्राम है, जो इसे हल्के 125cc स्कूटर्स में से एक बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।